दोनों भाग कर गुरुग्राम पहुंच गए
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो लड़कियों का प्रेम संबंध सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग है। बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग की दोस्ती राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ हो गई। यह दोस्ती इंस्टाग्राम में चैटिंग के दौरान हुई है। दोनों के बीच जमकर बातचीत होती थी। देखते-देखते दोस्ती में प्यार का रूप ले लिया। राजस्थान की रहने वाली युवती बदायूं आ गई और नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर गुरुग्राम ले गई। जहां वह किराए के मकान पर रहती थी।
सर्विलांस के माध्यम से जानकारी हुई
मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि लड़की दोनों लड़कियां गुरुग्राम में है। लोकेशन ट्रेस होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों को बरामद कर बदायूं ले आई। दोनों से पूछताछ की गई । पुलिस ने राजस्थानी युवती को जेल भेज दिया। नाबालिग को वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।