कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा’ में हुई इस सीनियर सुपरस्टार की एंट्री, वीडियो हुआ वायरल
Kartik Aaryan: एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग को लेकर चर्चा में है। अब इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है, जिसमें…
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर कार्तिक सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट दे रहे हैं। दरअसल उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ की एंट्री ने फैंस को चौंका दिया है।
इस वीडियो में कार्तिक पहले मिरर के सामने स्टाइलिश पोज देते नजर आते हैं। तभी फिल्म के सेट पर जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है और अपनी शानदार पर्सनालिटी और स्वैग से वो सभी का ध्यान खींच लेते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “लाइट्स, कैमरा और द ओरिजिनल हीरो।” फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे एक बार फिर रोमांटिक जोड़ी बनाते नजर आएंगी। इसके साथ ही ‘पति पत्नी और वो’ के बाद दोनों की ये जोड़ी दर्शकों के बीच एक बार फिर वापसी कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत साल मई में क्रोएशिया से हुई थी और अब राजस्थान में इसका अगला शेड्यूल शूट किया जा रहा है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ की एंट्री से कहानी को और भी दिलचस्प मोड़ मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि अब जब कार्तिक, अनन्या और जैकी एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। तो दर्शकों को एक ताजगी भरा अनुभव देखने को मिल सकता है। फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ अगले साल 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को लेकर फैंस अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की अगली रोमांटिक फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसमें श्रीलीला लीड रोल में होंगी।