Salman Khan Flop Movies: ईद 2025 पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। इससे पहले भी टाइगर 3, किसी का भाई किसी की जान और दबंग 3 जैसी बड़ी फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बावजूद कमजोर प्रदर्शन किया।
क्या सलमान की दरियादिली बन रही है फ्लॉप फिल्मों का कारण ?
सलमान खान के साथ अंदाज अपना अपना और भारत में काम कर चुके अभिनेता शहजाद खान का मानना है कि सलमान की फिल्में उनकी ‘भाईचारे’ की आदत के कारण कमजोर हो रही हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में शहजाद ने कहा कि सलमान अपने बेरोजगार दोस्तों को फिल्म में मौका देते हैं, जिससे स्क्रिप्ट से समझौता होता है और फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं।
‘सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते’: शहजाद खान
जब शहजाद खान से पूछा गया कि क्या सलमान का स्टारडम खत्म हो रहा है, तो उन्होंने कहा, “ये सब बकवास बातें हैं। सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते।” उन्होंने आगे जोड़ा, “बॉलीवुड का टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।”
मदद के लिए सलमान हमेशा रहते हैं तैयार
शहजाद का दावा है कि सलमान ऐसे कलाकारों को फिल्म में शामिल करते हैं जो बेरोजगार होते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन ‘सिकंदर’ में एक्टर को इसलिए लिया गया क्योंकि उसने सलमान से कहा था कि उसके पास काम नहीं है।” सलमान की सोच रहती है कि मदद ऊपरवाला करता है, इंसान सिर्फ जरिया है।
बॉबी से लेकर शरमन को फिल्मों में दिए मौके
सलमान खान ने ‘रेस 3’ में बॉबी देओल को मौका दिया। ‘किसी का भाई किसी की जान’ में राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला जैसे नाम शामिल थे। सिकंदर में शरमन जोशी को ब्रेक मिला।
सलमान ने फैंस से लिया था फीडबैक
‘सिकंदर’ के कमजोर प्रदर्शन के बाद फैंस ने भी X (Twitter) पर सलमान से आग्रह किया कि वे स्क्रिप्ट पर ध्यान दें और खुद को प्राथमिकता दें। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने हाल ही में कुछ फैंस से मुलाकात कर ये समझने की कोशिश की कि कहां गलती हो रही है।
भले ही ‘सिकंदर’ को आलोचना झेलनी पड़ी हो, लेकिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 110.36 करोड़ और वर्ल्डवाइड 184.89 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे यह साफ है कि सलमान खान का फैन बेस अब भी मजबूत है।