Raid 2 BO Collection Day 13: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है। फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी और ओपनिग से ही फिल्म ने शानदार कमाई कर परचम लहरा रही है। फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। जिसे देख माना जा रहा है कि फिल्म वीकडेज में भी खुद को साबित करने में कामयाब रही है। वीकडेज में ये फिल्म विक्की कौशल की छावा की तरह ही धड़ल्ले से कमाई कर रही है। अब मंगलवार को भी फिल्म का यही जबरदस्त रूप देखने को मिला है। आइये जानते हैं फिल्म रेड 2 ने दूसरे मंगलवार यानी 13 मई को क्या प्रदर्शन किया है।
रेड 2 ने 13वें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Raid 2 Box Office Collection Day 13)
खुश होने की ये बात है कि ‘रेड 2’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही अपना 48 करोड़ का बजट पूरा कर लिया था। वहीं रिलीज के 13 दिनों में इसने घरेलू बाजार में दोगुने से कई गुना ज्यादा कमाई कर डाली है और मेकर्स को मालामाल कर दिया है। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन यानी 13 मई मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 129.85 करोड़ रुपये हो गया है।
रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़ मजबूत (Raid 2 Total Collection)
‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। ये फिल्म छुट्टी न होने के बावजूद जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं, अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये फिल्म अब एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। दरअसल ये भारत में स्काई फोर्स के 131.44 करोड़ के नेट कलेक्शन को मात देने से इंचभर दूर रह गई है। बुधवार तक रेड 2 ये आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी और इसी के साथ साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम करके इतिहास रच देगी।
रेड 2 का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। ये फिल्म साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है। रेड उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब रेड 2 ने भी खुद को हिट फिल्मों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में है। जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की कसम खाता है।