script70 साल पुरानी कांजीवरम की साड़ी पहने नजर आईं पूजा हेगड़े, तस्वीरें वायरल | Patrika News
बॉलीवुड

70 साल पुरानी कांजीवरम की साड़ी पहने नजर आईं पूजा हेगड़े, तस्वीरें वायरल

Pooja Hegde In Saree: पूजा हेगड़े 70 साल पुरानी हरे और बैंगनी रंग की साड़ी के साथ अभिनेत्री बालों में गजरा लगाए और माथे पर बिंदी के साथ पोज देती नजर आईं।

मुंबईApr 27, 2025 / 07:10 pm

Saurabh Mall

Pooja Hegde Kanjivarams Saree

Pooja Hegde Kanjivarams Saree

Pooja Hegde: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने शानदार अभिनय का जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेट्रो’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त पूजा लगातार एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

कांजीवरम साड़ी दादी की याद दिलाती है…

तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “कोठरी से 70 साल पुरानी शानदार साड़ी… यह मुझे मेरी खूबसूरत अज्जी (दादी) की याद दिलाती है, जो कांजीवरम साड़ी में अपना पूरा दिन बिताती हैं, शादी के लिए तैयार होने से पहले घर में मल्लिगे की ताजा खुशबू और पहली बारिश के बाद गीली मैंगलोर मिट्टी की खुशबू… इन सरल चीजों में सुंदरता है, ‘रेट्रो’।”
हरे और बैंगनी रंग की साड़ी के साथ अभिनेत्री बालों में गजरा लगाए और माथे पर बिंदी के साथ पोज देती नजर आईं।
‘रेट्रो’ में पूजा हेगड़े के साथ अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के टाइटल ‘रेट्रो’ की घोषणा करते हुए टीजर को दर्शकों के साथ शेयर किया था।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री पूजा हेगड़े मोस्ट-अवेटेड फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर अहम जानकारी दी थी। पूजा हेगड़े ने दो मिनट के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ”इस किरदार में मेरे दिल का एक टुकड़ा है। ‘रेट्रो’ भावनाओं के उतार-चढ़ाव भरी एक प्रेम कहानी का टाइटल टीजर ‘रेट्रो’ आ चुका है।”
शेयर किए गए टीजर में पूजा हेगड़े और सूर्या एक तालाब के किनारे बैठे नजर आए। वीडियो में अभिनेत्री एक गांव की लड़की की भूमिका में हैं। वह सूर्या की कलाई पर प्रेमिका के तौर पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। इसके बाद टीजर में सूर्या कहते हैं, ”मैं अपने गुस्से पर काबू रखूंगा, मैं इस पल से सब कुछ पीछे छोड़ दूंगा। मैं मुस्कुराने और खुश रहने की कोशिश करूंगा। मेरे जीवन का उद्देश्य, शुद्ध प्रेम है, केवल शुद्ध प्रेम।”
‘रेट्रो’ इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

थलपति विजय के साथ ‘थलापति 69’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस

वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े के पास ‘रेट्रो’ के साथ ही और भी कई खास प्रोजेक्ट हैं। पूजा के पास थलपति विजय के साथ ‘थलापति 69’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ सहित कई अन्य रोमांचक प्रोजेक्ट हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में चेन्नई में ‘थलपति 69’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी। ‘थलापति 69’ के साथ हेगड़े, विजय के साथ पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएंगी। एच. विनोथ फिल्म के निर्देशक हैं और निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण ने किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 70 साल पुरानी कांजीवरम की साड़ी पहने नजर आईं पूजा हेगड़े, तस्वीरें वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो