script‘हेरा फेरी 3’ से पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल, पहला पार्ट हुआ था हिट | Paresh-rawal-quits-hera-pheri-3-omg2-akshay-kumar-reaction | Patrika News
बॉलीवुड

‘हेरा फेरी 3’ से पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल, पहला पार्ट हुआ था हिट

Akshay Kumar And Paresh Rawal: एक्टर परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में काम करने से मना कर दिया है। इससे पहले भी वो अक्षय कुमार के साथ ऐसा कर चुके हैं, जब फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने छोड़ दी थी फिल्म।

मुंबईMay 21, 2025 / 02:31 pm

Jaiprakash Gupta

Paresh-rawal-quits-hera-pheri-3-omg2-akshay-kumar-reaction
Akshay Kumar And Paresh Rawal: हेराफेरी सीरीज में परेश रावल के निभाए गए ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ के किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। खबर है कि अब वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म में उन जब फिल्म की शूटिंग की खबर आई तो लोग उत्साहित थे, लेकिन परेश रावल के अचानक हटने की खबर ने फैंस को चौंका दिया।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने अक्षय कुमार की कोई मूवी छोड़ी हो। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें

Aranyer Din Ratri: जब शर्मिला टैगोर को चौकीदार के रूम में रहना पड़ा और सिमी ग्रेवाल को मिला बंगला

इस फिल्म के सीक्वल को कहा था ना

इससे पहले परेश रावल 2023 में रिलीज हुई ‘OMG 2’ से भी हट गए थे। उनकी जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी को लिया गया। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

क्या थी वजह 

Akshay Kumar And Paresh Rawal
Hera Pheri: Akshay vs Paresh
परेश रावल ने तब एक इंटरव्यू में कहा था- “मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए हिस्सा नहीं बना। मैं बस इसलिए सीक्वल नहीं करता कि पहले पार्ट ने पैसा कमाया था।” मगर ऐसा भी कहा जाता है कि परेश ने ये मूवी भी पैसों की वजह से छोड़ी थी।
यह भी पढ़ें

“शादी कब करोगी?” घरवाले डालते थे प्रेशर, निम्रत कौर का खुलासा: इस फिल्म के बाद लिया सीरियस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इसके दूसरे पार्ट में कम फीस मिल रही थी। पहले पार्ट के वो लीड एक्टर थे और उनकी वजह से फिल्म हिट हुई थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा फीस की डिमांड की। ये डिमांड मेकर्स पूरी नहीं कर सके, इसलिए परेश को इस मूवी में नहीं लिया गया। 

‘हेरा फेरी 3’ से क्यों हटे परेश रावल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की तैयारी पूरी थी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल- तीनों की डेट्स मैच हो गई थीं और शूटिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन परेश रावल ने अचानक हटने का फैसला लिया, जिससे निर्माता और कलाकार हैरान रह गए।
एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा-“हम तीनों की कैमिस्ट्री शानदार है, लेकिन इस बार मुझे फिल्म का पार्ट बनना फील नहीं हुआ।”

क्या होगा कानूनी एक्शन?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार, जिन्होंने अब इस फ्रेंचाइजी के राइट्स खुद खरीदे हैं, परेश रावल के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 
वहीं दूसरी तरफ फैंस परेश रावल यानी बाबू भैया के जाने की वजह परेशान हैं और कह रहे हैं उनके बिना ये फिल्म अधूरी है। सोशल मीडिया पर इस पर अलग से बहस हो रही है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘हेरा फेरी 3’ से पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल, पहला पार्ट हुआ था हिट

ट्रेंडिंग वीडियो