कियारा आडवाणी का War 2 लुक रियल या CGI? सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
Kiara Advani War 2: फिल्म वॉर-2 का टीजर आने के बाद से ही मूवी से कियारा के लुक की बातें होती रही। अब इस पर लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि ये रियल है या फेक।
Kiara Advani War 2: फिल्म वॉर-2 का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। इसके आने के बाद से ही लोग कियारा आडवाणी पर खूब बातें कर रहे हैं। इसमें वो बिकिनी अवतार में दिखाई दीं। कुछ लोगों को ये पसंद आया तो कुछ ने इस पर सवाल खड़े किए।
पसंद करने वालों में करण जौहर भी थे। फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वार-2 के टीजर में कियारा आडवाणी के लुक की तारीफ की। उन्होंने कियारा की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वो बहुत खूबसूरत दिख रही थीं।
War 2 में कियारा आडवाणी एक छोटी लेकिन अहम भूमिका में नजर आएंगी। टीजर में वो येलो बिकिनी में दिखीं और एक डांस सीक्वेंस में ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं। ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली मूवी है।
हालांकि करण जौहर और बॉलीवुड सेलेब्स को ये लुक पसंद आया, लेकिन सोशल मीडिया पर खासकर रेडिट पर इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक यूज़र ने लिखा-“क्या सिर्फ मुझे ऐसा लग रहा है या उनकी बॉडी CGI जैसी दिख रही है?” इसके बाद कई लोगों ने सहमति जताते हुए कहा कि लुक में AI जैसे ग्राफिक्स और गेम या कॉमिक बुक के किरदार जैसा इफेक्ट है।
कुछ लोगों ने दावा किया कि ये सिर्फ CGI नहीं, बल्कि स्किन-कलर्ड कपड़े और डिजिटल टचअप का भी उपयोग हो सकता है। कुछ नेटिजन्स ने कहा कि बॉलीवुड अब भी सुंदर चेहरों को डिजिटल रूप से चेंज कर रहा है, जिससे असल सुंदरता कहीं खो जाती है। उन्होंने ऐसा न करने की भी सलाह दी।
ऋतिक vs जूनियर एनटीआर
वॉर-2 का निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर दमदार एक्शन करते दिखाई देंगे। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी।