scriptParag Tyagi ने पत्नी Shefali Jariwala को किया याद, कहा- तुम हमेशा मेरे… | Patrika News
बॉलीवुड

Parag Tyagi ने पत्नी Shefali Jariwala को किया याद, कहा- तुम हमेशा मेरे…

Parag Tyagi And Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला के निधन से गमगीन पराग त्यागी, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया और कहा…

मुंबईJul 10, 2025 / 03:21 pm

Shiwani Mishra

Parag Tyagi ने पत्नी Shefali Jariwala को किया याद, कहा- तुम हमेशा मेरे...

Shefali Jariwala ( फोटो सोर्स: X)

Parag Tyagi: शेफाली जरीवाला के निधन से गमगीन पराग त्यागी इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया। अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर ने उनके परिवार और फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है। शेफाली के जाने से अभिनेता पराग त्यागी का दिल टूट गया है। पराग इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं और उनकी पीड़ा को शब्दों में बयान करना भी कठिन है। उनकी पत्नी की यादों में डूबे हुए पराग ने एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसे देखकर सभी उनके दुख को महसूस कर रहे हैं।

Shefali Jariwala को Parag Tyagi ने किया

इसके साथ ही पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। जिसमें शेफाली अपने पति का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उनके साथ उनका डॉग सिम्बा भी था, और दोनों के हाथ एक-दूसरे के ऊपर रखे हुए थे। इस दिल छूने वाली तस्वीर के साथ पराग ने लिखा, “हमेशा के लिए एक साथ । पराग ने दिल और लाल दिल की इमोजी भी शेयर की, जो उनकी भावनाओं को बता रहा है।
पराग की इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी दिल से समर्थन और हिम्मत दी है। एक यूजर ने लिखा, “वाहेगुरु जी हमेशा आप पर कृपा बनाए रखें, मजबूत बने रहें भाई।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “अपना ध्यान रखो, आपको ज्यादा हिम्मत मिले।” तीसरे यूजर ने शेफाली की याद में लिखा, “शेफाली चाहती हैं कि आप खुश रहें, इसलिए हिम्मत रखो भाई।” इसी तरह, तमाम यूजर्स पराग को मानसिक साहस देने के लिए कमेंट कर रहे हैं।
शेफाली के निधन की खबर 27 जून को आई और यह खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी बुरे सपने जैसी थी। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। उनका अचानक जाना उनके परिवार और दोस्तों के लिए एक बहुत बड़ा सदमा था। पराग इस समय गहरे शोक में हैं और उनका दर्द केवल वह खुद ही समझ सकते हैं। शेफाली के निधन के बाद से पराग धीरे-धीरे इस कठिन समय से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह सफर उनके लिए आसान नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Parag Tyagi ने पत्नी Shefali Jariwala को किया याद, कहा- तुम हमेशा मेरे…

ट्रेंडिंग वीडियो