Shefali Jariwala को Parag Tyagi ने किया
इसके साथ ही पराग ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। जिसमें शेफाली अपने पति का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उनके साथ उनका डॉग सिम्बा भी था, और दोनों के हाथ एक-दूसरे के ऊपर रखे हुए थे। इस दिल छूने वाली तस्वीर के साथ पराग ने लिखा, “हमेशा के लिए एक साथ । पराग ने दिल और लाल दिल की इमोजी भी शेयर की, जो उनकी भावनाओं को बता रहा है।पराग की इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी दिल से समर्थन और हिम्मत दी है। एक यूजर ने लिखा, “वाहेगुरु जी हमेशा आप पर कृपा बनाए रखें, मजबूत बने रहें भाई।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “अपना ध्यान रखो, आपको ज्यादा हिम्मत मिले।” तीसरे यूजर ने शेफाली की याद में लिखा, “शेफाली चाहती हैं कि आप खुश रहें, इसलिए हिम्मत रखो भाई।” इसी तरह, तमाम यूजर्स पराग को मानसिक साहस देने के लिए कमेंट कर रहे हैं।