scriptमहाकुंभ गर्ल मोनालिसा की ये है असली इंस्टाग्राम आईडी, शूटिंग का वीडियो किया शेयर, लिखा- जादू के लिए तैयार रहें… | Monalisa Mahakumbh Viral Girl real instagram id find video share with utkarsh singh said ready for magic | Patrika News
बॉलीवुड

महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की ये है असली इंस्टाग्राम आईडी, शूटिंग का वीडियो किया शेयर, लिखा- जादू के लिए तैयार रहें…

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मोनालिसा महाकुंभ से वायरल हुई थी। जब वह फेमस हुई तो उनके नाम से कई इंस्टाग्राम पर अकाउंट बने, अब उनकी असली आईडी पता चल गई है। आइये जानते हैं कौन सी है वो…

मुंबईMay 21, 2025 / 02:40 pm

Priyanka Dagar

Monalisa Mahakumbh Viral Girl

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा

Monalisa Mahakumbh Viral Girl: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई मोनालिसा अब हीरोइन बन चुकी हैं। उनकी नई म्यूजिक वीडियो का पहला लुक सामने आ चुका है और जल्द वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। मोनालिसा सोशल मीडिया की क्वीन बन गई हैं उनके साथ अब बड़े-बड़े ब्रांड काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने “अमायरा आभूषण” के साथ पहला फोटो शूट किया है। इसकी वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। मोनालिसा को लोग सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं तो उनके नाम से कई आईडी सामने आते है, लेकिन अब उनकी असली आईडी का पता चल गया है। आइये जानते हैं इसके बारे में…

मोनालिसा की असली इंस्टाग्राम आईडी (Monalisa Bhosle Instagram)

मोनालिसा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए लाइन लगाते नजर आते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके नाम की कई आईडी देखने को मिलती हैं लेकिन उनकी असली आईडी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। जी हां! मोनालिसा की असली इंस्टाग्राम आईडी ‘मोनालिसा भोसले ऑफिशियल’ (Monalisabhosle_official) के नाम से है। जिसपर अक्सर सिंगर उत्कर्ष सिंह कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो वह मोनालिसा के साथ मर्ज करके अपनी आने वाली म्यूजिक वीडियो की अपडेट देते हैं। 
यह भी पढ़ें

क्यों ऐश्वर्या राय हर साल बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं कान्स फेस्टिवल? बताया इसका कारण

मोनालिसा के नए गाने का जल्द टाइटल होगा रिलीज (Monalisa Mahakumbh Viral Girl Music Video)

मोनालिसा के फॉलोअर्स 504K हैं। वहीं वह 84 लोगों को फॉलो करती हैं। मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह ने हाल ही में अपने गाने की शूटिंग का पूरा वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने इसमें कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, यहां कुछ खास बनने की झलक है…हमारा म्यूजिक वीडियो आने वाला है। टाइटल जल्द ही बताया जाएगा। नए जादू के लिए तैयार रहें।”

मोनालिसा आएंगी सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ गाने में नजर (Monalisa Singer Utkarsh Singh)

बता दें, फरवरी में शुरू हुआ महाकुंभ मेले से मोनालिसा फेमस हुई थी। उन्हें महाकुंभ वायरल गर्ल कहा जाता है। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा का बॉलीवुड में डेब्यू अनाउंस किया। उन्होंने बतौर हीरोइन मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म में अहम रोल दिया, लेकिन अचानक सब बंद हो गया। सनोज मिश्रा जेल चले गए। इसके बाद भी मोनालिसा ने एक्टिंग सीखनी बंद नहीं की और सिंगर उत्कर्ष सिंह ने वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ नया गाना लाने का ऐलान कर दिया। जो जल्द आने वाला है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / महाकुंभ गर्ल मोनालिसा की ये है असली इंस्टाग्राम आईडी, शूटिंग का वीडियो किया शेयर, लिखा- जादू के लिए तैयार रहें…

ट्रेंडिंग वीडियो