Zarine Khan: गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान अपने टीम के साथ मुंबई की गलियों में नजर आई और हमेशा की तरह कैमरों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और ज़रीन ने भी मुस्कान के साथ पैपराज़ी के कैमरों के लिए पोज़ दिए। बता दें कि जब ज़रीन वापस जाने लगीं और कैमरे उनकी पीठ की ओर फोकस करने लगे, तो उन्होंने रुककर कहा “मुझे देखो, ये नहीं।” ज़रीन का ये सीधा और साफ इशारा था, क्योंकी वो असहज महसूस कर रहीं थी। जिनसे कई अभिनेत्रियां अक्सर गुजरती हैं लेकिन ज़्यादातर चुप रहती हैं। ज़रीन के इस जवाब ने पैपराज़ी को एक तरह का संदेश दिया कि तस्वीरें लेते समय शालीनता बनाए रखना कितना ज़रूरी है।
दरअसल इन दिनों कई सितारे पैपराज़ी के बर्ताव को लेकर खुलकर बोल रहे है और अभी एक वीडियो वायरल हुआ। जिससे इस वीडियो में एक्ट्रेस गौहर खान ने भी नाराज़गी जताई और सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि “ ये पैप्स छेड़छाड़ के कल्चर को बढ़ावा देते नजर आ रहें हैं?” इसके साथ ही ज़रीन खान का लुक भी उस दिन खूब चर्चा में रहा। उन्होंने डेनिम के साथ नींबू पीले रंग का चिकनकारी कुर्ता पहना था, बाल खुले थे और झुमकों के साथ उनका अंदाज़ बेहद सादा था।
इसके साथ ही उन्होंने गर्मी के मौसम के मुताबिक एक आरामदायक और क्लासी लुक चुना था। जब ज़रीन ने जाते समय कैमरों को देखा कि वे अब भी उनकी पीठ की ओर झुके हुए हैं, तो उन्होंने दोबारा रुककर साफ तौर पर इशारा किया कि ऐसा करना ठीक नहीं।