scriptकार्तिक आर्यन होने वाले थे पाकिस्तान के इवेंट में शामिल? FWICE की चेतावनी के बाद टीम का आया बड़ा बयान | Kartik Aaryan team reaction DENIES actor involvement in Independence Day event Pakistan after FWICE objection | Patrika News
बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन होने वाले थे पाकिस्तान के इवेंट में शामिल? FWICE की चेतावनी के बाद टीम का आया बड़ा बयान

Kartik Aaryan Pakistan Event: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने पाकिस्तान के इवेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ उनका विरोध हो रहा था वहीं अब उनकी टीम ने बयान दिया है।

मुंबईAug 03, 2025 / 12:29 pm

Priyanka Dagar

Kartik Aaryan team reaction DENIES

कार्तिक आर्यन की टीम ने दिया रिएक्शन

Kartik Aaryan Pakistan Event: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन जल्द कई नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसी बीच वह पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में बतौर मेहमान शामिल होने के आमंत्रण को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये मामला इतना बढ़ गया जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उन्हें एक सख्त चेतावनी दे डाली। उन्होंने कार्तिक आर्यन को आयोजन में शामिल ना होने की बात कही। इस बीच अब एक्टर का पूरे मामले पर जवाब आया है। आइये जानते है आखिर क्या है ये पूरा मामला और उनकी टीम ने इस बारे में क्या सफाई दी है।

कार्तिक आर्यन की टीम ने दी सफाई (Kartik Aaryan Pakistan Event)

कार्तिक आर्यन जिस विवाद में फंसे हैं वह एक ऐसे कार्यक्रम का है जिसमें शामिल होने के लिए एक्टर का नाम जुड़ गया है, जो अमेरिका के ह्यूस्टन में 15 अगस्त को आयोजित होने वाला है। FWICE ने अपने लेटर में बताया कि यह इवेंट “आगाज रेस्टोरेंट एंड कैटरिंग” ने ऑर्गनाइज किया है, जो एक पाकिस्तानी कंपनी है। इस कंपनी के मालिक शौकत मारेडिया हैं और इस इवेंट को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से भी जोड़ा जा रहा है। इसी वजह से FWICE ने इसका विरोध किया और कार्तिक आर्यन से इस इवेंट से दूरी बनाने की अपील की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। हर कोई एक्टर को इससे दूरी बनाने के लिए कहने लगा।
Kartik Aaryan Pakistan Event

कंटेंट हटाने को कहा गया है

इसी पूरे मामले पर कार्तिक आर्यन की टीम ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन का इस इवेंट से कोई लेना-देना नहीं है। कार्तिक ने कभी इस शो में शामिल होने की पुष्टि नहीं की थी और अब ऑर्गनाइजर्स से उनकी तस्वीरें और नाम प्रमोशनल कंटेंट से हटाने को भी कहा गया है। कह सकते हैं कि इस पूरे मामले से कार्तिक आर्यन ने खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब ये सब मामला शांत हो जाएगा। 

FWICE ने दी थी कार्तिक आर्यन को चेतावनी

बता दें, FWICE ने अपने लेटर में साफ कहा है कि भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पाकिस्तान से जुड़े किसी भी इवेंट या कलाकार से दूरी बनाए रखे। खासकर जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों में भारत के कई नागरिकों की जान गई है और इन हमलों के पीछे पाकिस्तान सपोर्टेड आतंकी गुटों का हाथ बताया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कार्तिक आर्यन होने वाले थे पाकिस्तान के इवेंट में शामिल? FWICE की चेतावनी के बाद टीम का आया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो