गुरू पूर्णिमा पर ऐसे किया याद राजकुमार राव अपने गुरु को
इसके बाद ही उन्होंने आगे ये बताया कि कैसे इन गुरुओं ने न सिर्फ उन्हें अभिनय के तकनीकी पहलू सिखाए, बल्कि आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन की भी शिक्षा दी। दरअसल राजकुमार राव अपने उन गुरुओं को याद करते हुए कहा, “मेरे पास कोई एक नहीं, बल्कि कई गुरु हैं।” वे आगे कहते हैं, “मेरे मार्शल आर्ट के गुरु श्री यामीन, डांस सिखाने वाली कमलजीत मैम और मधुसूदन सर ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। श्रीराम सेंटर और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के सभी गुरुओं ने मुझे एक्टिंग की दुनिया की गहराई से पहचान कराई।” इस पर अभिनेता का कहना है वो अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान को दिल से याद करते हैं। फिर उन्होंने आगे कहा “मेरे बचपन में मेरे गुरुओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। कुछ ने तो मुश्किल वक्त में दो-तीन साल तक मेरी स्कूल की फीस भी भरी।” बता दें कि इस वीकेंड आई फ़िल्म ‘मालिक’ में नज़र आए है। इसके साथ ही राजकुमार ने बुधवार को अपनी पत्नी पत्रलेखा के प्रेगनेंसी की जानकारी दी और फैंस के साथ ये खुशी साझा किया।