scriptबॉलीवुड में गुपचुप और गैरकानूनी तरीके होती थी डील, एक्ट्रेस ने सालों बाद दाऊद को लेकर खोले राज | Anu Agarwal reveals secrets about Dawood after years, calls Bollywood a dirty business | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड में गुपचुप और गैरकानूनी तरीके होती थी डील, एक्ट्रेस ने सालों बाद दाऊद को लेकर खोले राज

Bollywood Truth: आशिकी फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक नहीं बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए हैं।

मुंबईMay 19, 2025 / 03:56 pm

Saurabh Mall

Bollywood Truth

Bollywood Truth

Anu Aggarwal: फिल्म ‘आशिकी’ से लाखों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहीं अनु ने अब बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कई बड़े खुलासे किए हैं। सबसे बड़ी बात उन्होंने दाऊद इब्राहिम (अअंडरवर्ल्ड) कनेक्शन के बारे में भी जिक्र किया है।

फिल्म इंडस्ट्री एक डर्टी बिजनेस

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आशिकी फेम अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने कहा कि उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में चुपचाप और गैरकानूनी तरीके से डील होती थी। दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन का फिल्म जगत पर बड़ा असर था। फिल्मों में निवेश होने वाला ज्यादातर पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था और काम करने का तरीका पूरी तरह अलग था।
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक डर्टी बिजनेस था। लेकिन मुझे नहीं पता कि आज इंडस्ट्री कितनी डर्टी है, क्योंकि अब मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। जब मैं दोबारा फिल्म करूंगी, तब मैं खुद बताऊंगी कि अब इसमें कितनी गंदगी है।

अब तक आशिकी फिल्म की पूरी फीस नहीं मिली?

एक्ट्रेस ने दावा किया है कि आशिकी के लिए उन्हें आज तक पूरी फीस नहीं मिली है। उनके मुताबिक अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत ही फीस मिल पाई है। लेकिन इस बात का उन्हें कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने बहुत नाम कमाया है। गिफ्ट के तौर पर वह फिल्म का 40 प्रतिशत फीस छोड़ दीं।
बता दें अनु अग्रवाल ने 1990 में महेश भट्ट की ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांस फिल्म ‘आशिकी’ से अपना डेब्यू किया था, जिससे वह रातोंरात मशहूर हो गई थीं।

अनु अग्रवाल की जानें सच्चाई; देखें वीडियो

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड में गुपचुप और गैरकानूनी तरीके होती थी डील, एक्ट्रेस ने सालों बाद दाऊद को लेकर खोले राज

ट्रेंडिंग वीडियो