script‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में जानिए क्या है खास, ‘जस्सी’ फिर मचा पाएंगे धमाल? | Ajay Devgan starrer Son Of Sardaar 2 Trailer released | Patrika News
बॉलीवुड

‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में जानिए क्या है खास, ‘जस्सी’ फिर मचा पाएंगे धमाल?

‘सन ऑफ सरदार-2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि अभिनेता अजय देवगन जस्सी के रोल में…

मुंबईJul 11, 2025 / 06:32 pm

Saurabh Mall

Son Of Sardaar 2 Trailer

‘सन ऑफ सरदार-2’ का ट्रेलर रिलीज (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट)

Son Of Sardaar 2 Trailer Out: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और एक बार फिर अजय देवगन अपने पॉपुलर किरदार जस्सी के रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी तड़का भरपूर है। अब देखना होगा कि क्या अजय देवगन पहले जैसी धूम मचाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही माहौल बना दिया है।

एक्शन-इमोशन्स-कन्फ्यूजन का भंडार

अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर शेयर किया। अभिनेता ने ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार। जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है। सन ऑफ सरदार-2, आने वाली 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!”
ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन, हास्य और पंजाबी अंदाज से भरपूर, और मनोरंजक होगी। ट्रेलर की शुरुआत ‘सन ऑफ सरदार’ की पुरानी यादों के साथ होती है, जो दर्शकों को जस्सी की बेकाबू और मजेदार दुनिया में वापस ले जाती है। उसके बाद ट्रेलर में अंग्रेजी बेबे पोल डांस करती नजर आती हैं, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं। इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है, जिसमें से एक को वह मजेदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, ‘तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी, वो भी पाकिस्तानी… तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो, हमारे देश पर’। ट्रेलर में सबसे मजेदार वह सीन है, जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी बनती हैं और जस्सी उर्फ अजय देवगन को पापा बना देती हैं और रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए सरदारजी उर्फ जस्सी उन्हें ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी सुनाने लगता है।

फिल्म में कौन-कौन से एक्टर

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। इसमें अजय देवगन के साथ संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता जैसे कई दमदार कलाकार नजर आएंगे।
यह फिल्म जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाई है। इसमें भरपूर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा।

ये 2012 की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं और अजय देवगन ने जस्सी का किरदार निभाया था। उस फिल्म में संजय दत्त बिल्लू डॉन बने थे और इस बार भी वे उसी डॉन के रोल में नजर आएंगे। पहले जो किरदार विजय राज के लिए लिखा गया था, अब वह संजय मिश्रा निभा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में जानिए क्या है खास, ‘जस्सी’ फिर मचा पाएंगे धमाल?

ट्रेंडिंग वीडियो