script5 साल का प्यार खत्म हुआ सिर्फ धर्म की वजह से, अमाल मलिक ने कहा-उनके घर को मेरा मुस्लिम बैकग्राउंड… | 5 years of love ended only because of religion, Amal Malik said- My Muslim background hurts their family… | Patrika News
बॉलीवुड

5 साल का प्यार खत्म हुआ सिर्फ धर्म की वजह से, अमाल मलिक ने कहा-उनके घर को मेरा मुस्लिम बैकग्राउंड…

Amal Malik: पॉपुलर सिंगर और म्यूजिशियन अमाल मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक पुराने रिश्ते और दिल टूटने के दर्द को लेकर दिल खोलकर बात की…

मुंबईJul 13, 2025 / 01:41 pm

Shiwani Mishra

5 साल का प्यार खत्म हुआ सिर्फ धर्म की वजह से, अमाल मलिक कहा-उनके घर को मेरा मुस्लिम बैकग्राउंड...

(फोटो सोर्स: अमाल मलिक X)

Amal Malik: पॉपुलर सिंगर और म्यूजिशियन अमाल मलिक अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में ज़्यादा बात करना पसंद नहीं करते, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक पुराने रिश्ते और दिल टूटने के दर्द के बारे में खुलकर बात की। अमल ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें सिर्फ़ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह मुस्लिम हैं और उनके माता-पिता उनके धर्म या संगीत जगत में उनके करियर को मंज़ूर नहीं करते थे। अमल पाँच साल तक एक रिश्ते में रहे और आखिरकार धर्म के आड़े आने के कारण उनका ब्रेकअप हो गया।

अमाल मलिक कहा-उनके घर को मेरा मुस्लिम बैकग्राउंड

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में, अमल ने बताया कि वह युवती 2014 से 2019 तक उनके साथ रिश्ते में थी। गायक ने कहा, “उसके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह फ़िल्म जगत में आए या किसी संगीतकार के साथ जुड़े। मैं उससे बहुत प्यार करता था, लेकिन उसके माता-पिता ने हमें कभी स्वीकार नहीं किया।” अमल ने कहा, “मैं कबीर सिंह के गाने ‘पहला प्यार’ पर काम कर रहा था और उसी दौरान मेरा अपनी पार्टनर से ब्रेकअप हो गया। यह मेरे लिए सबसे मुश्किल ब्रेकअप था।

एक दिन उसने मुझे फ़ोन किया और बताया कि वह शादी कर रही है, लेकिन अगर मैं उसे लेने गया, तो वह मेरे साथ भाग जाएगी। लेकिन उस पल, मेरे अंदर ‘डीडीएलजे’ का शाहरुख़ जाग उठा, और मैंने कहा, ‘नहीं, अगर तुम्हारे माता-पिता मेरे धर्म और मेरे पेशे का सम्मान नहीं कर सकते, तो मैं तुम्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ।'” इस बुरे ब्रेकअप के बाद अमल ज़रूर टूट गया था, लेकिन उसने संगीत में व्यस्त रहकर अपने दिल के ज़ख्मों को भरने की कोशिश की।
अमल ने कहा- अमल ने यह भी कहा कि लोग उसे मुसलमान इसलिए समझते हैं क्योंकि उसके पिता मुसलमान हैं। उसने कहा, “मेरी माँ एक सारस्वत हिंदू ब्राह्मण हैं। जब मुझे अंदर से खालीपन महसूस होता है, तो मैं बांद्रा के माउंट मैरी चर्च जाती हूँ। मेरा परिवार आध्यात्मिक है; हम ईश्वर में विश्वास करते हैं, लेकिन हम डरते नहीं हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 5 साल का प्यार खत्म हुआ सिर्फ धर्म की वजह से, अमाल मलिक ने कहा-उनके घर को मेरा मुस्लिम बैकग्राउंड…

ट्रेंडिंग वीडियो