scriptSuicide case: रेलवे इंस्पेक्टर साहनी सुसाइड केस में पति गिरफ्तार, अफेयर और मारपीट का खुलासा | Suicide case: Husband arrested in Railway Inspector Sahni suicide case | Patrika News
बिलासपुर

Suicide case: रेलवे इंस्पेक्टर साहनी सुसाइड केस में पति गिरफ्तार, अफेयर और मारपीट का खुलासा

Suicide case: रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर साहनी आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि पति का दूसरी महिला से अफेयर था। वह महिला के साथ मारपीट भी किया..

बिलासपुरMay 13, 2025 / 02:54 pm

चंदू निर्मलकर

Woman suicide case
Suicide case: बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले में तोरवा पुलिस ने सोमवार को उसके पति ओब्रे हेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Suicide case: 6 अप्रैल 2024 का मामला

विनीता ने 6 अप्रैल 2024 को अपने एनई कॉलोनी स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या के पीछे विभागीय तनाव के साथ-साथ वैवाहिक कलह की भी अहम भूमिका सामने आई है। घटना के बाद रेलवे अस्पताल से पुलिस को मेमो प्राप्त हुआ। मृतका के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं।
यह भी पढ़ें

Suicide case: एतवार साय की रिपोर्ट पर सोमार साय गिरफ्तार, पत्नी की आत्महत्या से जुड़ा है ये मामला

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आत्महत्या से पहले विनीता ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना, ट्रांसफर की धमकी, ड्यूटी से कार्यभार हटाना और पति द्वारा मारपीट जैसी बातों का जिक्र है। विनीता रेलवे मजदूर कांग्रेस की महिला पदाधिकारी थीं और लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं। उनके सहयोगियों के अनुसार नाइट ड्यूटी लगाई गई थी और कंधे में चोट के बावजूद उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया था।

पति का दूसरी महिला से अफेयर

मर्ग जांच के दौरान विनीता के परिजनों ने पति ओब्रे हेल पर आरोप लगाया कि उसका किसी अन्य महिला से संबंध था और वह विनीता के साथ मारपीट करता था। मोबाइल की जांच में इसके प्रमाण मिले। इन तथ्यों के आधार पर तोरवा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 भादंवि के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया है।

Hindi News / Bilaspur / Suicide case: रेलवे इंस्पेक्टर साहनी सुसाइड केस में पति गिरफ्तार, अफेयर और मारपीट का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो