Suicide case: 6 अप्रैल 2024 का मामला
विनीता ने 6 अप्रैल 2024 को अपने एनई कॉलोनी स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। आत्महत्या के पीछे विभागीय तनाव के साथ-साथ वैवाहिक कलह की भी अहम भूमिका सामने आई है। घटना के बाद रेलवे अस्पताल से पुलिस को मेमो प्राप्त हुआ। मृतका के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आत्महत्या से पहले विनीता ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें विभागीय अधिकारियों की प्रताड़ना, ट्रांसफर की धमकी, ड्यूटी से कार्यभार हटाना और पति द्वारा मारपीट जैसी बातों का जिक्र है। विनीता रेलवे मजदूर कांग्रेस की महिला पदाधिकारी थीं और लंबे समय से मानसिक तनाव में थीं। उनके सहयोगियों के अनुसार नाइट ड्यूटी लगाई गई थी और कंधे में चोट के बावजूद उन्हें ड्यूटी पर बुलाया गया था।
पति का दूसरी महिला से अफेयर
मर्ग जांच के दौरान विनीता के परिजनों ने पति ओब्रे हेल पर आरोप लगाया कि उसका किसी अन्य महिला से संबंध था और वह विनीता के साथ मारपीट करता था। मोबाइल की जांच में इसके प्रमाण मिले। इन तथ्यों के आधार पर तोरवा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 भादंवि के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया है।