CG Flight News: ट्रेन या बस में मात्र 1 हजार से ज्यादा है किराया
बिलासपुर से अंबिकापुर ट्रेन या बस से एसी बर्थ किराया एक हजार रुपए से ज्यादा है। वहीं समय भी 6-7 घंटे से ज्यादा लगते हैं। जबकि हवाई यात्रा करने पर मुश्किल से एक घंटा ही लगता है। लाई बिग कंपनी की ओर से यहां के लिए टिकट राशि में रियायत दी गई लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ।
कारण नियमित फ्लाइट का न होना है। पिछले माह इस रूट पर 12 लाइट ही उड़ सकीं, जबकि 24 फ्लाइट उड़नी थी। डायरेक्टर एयरपोर्ट के बीरेन सिंह ने कहा की
बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट तय शेड्यूल अनुसार संचालित की जा रही हैं। यात्रियों की कमी जैसी कोई बात नहीं है।
शुरुआत से ही अनियमित सेवा
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से इस हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी, जिससे रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा सुगम हो सके। पहले यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) उपलब्ध थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दिया गया। हालांकि, इस रूट पर शुरू से ही यात्री संया बेहद कम रही, जिससे एयरलाइन को लगातार घाटा उठाना पड़ा। फ्लाइट के शेड्यूल के अनुसार यह सुबह 9 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 10.15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी, फिर 10.40 बजे अंबिकापुर से रवाना होकर 11.35 बजे
बिलासपुर पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होकर 12.55 पर पहुंचेगी और फिर 1.20 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि, यात्रियों की सांख्य बढ़ने के बजाय लगातार घटती रही। शुरुआती दिनों में कभी-कभी पूरी लाइट खाली भी गई, जबकि कई बार दो-चार यात्री ही सफर कर रहे थे।
मंहगा टिकट भी था एक कारण
शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और
अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर के लिए हवाई सेवा का बेस रेट 999 रुपए रखा गया था। टैक्स सहित यह राशि 1250 रुपए थी। इस दौरान यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। लेकिन बाद में बेस रेट बढ़ाकर 1999 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक कर दिया गया, जिसके बाद यात्रियों की संया काफी कम हो गई।
महंगे टिकट और अनियमित उड़ानों के कारण इस रूट पर यात्री लगातार कम होते गए। यात्रियों को आकर्षित करने के लिए लाईबिग कंपनी ने टिकट के दाम भी आधे से भी कम कर दिए लेकिन प्रचार प्रसार के साथ ही नियमित लाइट न होने से अब भी यात्री नहीं मिल रहे हैं।
बुकिंग में भी परेशानी
उल्लेखनीय है कि लाईबिग कंपनी ने शुरुआती रुझान और प्रशासनिक दबाव के चलते सप्ताह में 6 दिन लाइट संचालन का शेड्यूल डीजीसीए को भेजा था। हालांकि, यह शेड्यूल कभी पूरा नहीं हो सका। लाईबिग के हवाई टिकटों की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट
https//www.flybig.in/ पर की जा रही थी। लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट भी डाउन है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है।