मरघट किनारे लगाए गए कदम के पौधे
मुगेली जिले के फरहदा में जितेन्द्र कुमार ध्रुव ने अपने परिवार सहित माता-पिता की स्मृति में 10 कदम के पौधे लगाए। इस अवसर पर भगवती ध्रुव, गरिमा ध्रुव, हिमांशी ध्रुव, संध्या मंडावी और चीनी मंडावी ने भी पौधरोपण में सहभागिता की। क्षेत्र में छायादार वृक्षों की कमी के कारण गर्मी में लोगों को परेशानी होती है, जिसे दूर करने के उद्देश्य से यह पहल की गई।तिफरा विद्युत कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा पूरे प्रदेश में 15 अगस्त तक 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस क्रम में तिफरा स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में कार्यपालक निदेशक ए.के. अम्बस्ट एवं कल्पना घाटे, डी.के. भोजक, सुरेश जांगड़े, पी.आर. साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों ने पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण किया। लेडीज क्लब की सदस्य में रून्की अम्बस्ट, ज्योति भोजक, ममता साहू और साक्षी केनार उपस्थित रहे।बंगाली महिला संगठन ने फलदार पौधों का रोपण कर मनाया वर्षामंगल उत्सव
बंगाली महिला संगठन द्वारा वर्षामंगल उत्सव का आयोजन मोपका कुटीपारा स्थित आनंद निकेतन परिसर में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फलदार और फूलों के पौधों के रोपण से हुई। पारंपरिक हरे वस्त्रों में सजी महिलाओं ने लाल और हरे रंग की छतरियों के साथ श्रावण गीतों पर नृत्य किया और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नमिता घोष, अनिता गोलदार ,हंसी बनर्जी, लीना बनर्जी, शम्पा दत्ता, वंदना राय, रिंकू मुखर्जी, शुभ्रा मित्रा, अनुराधा मुखर्जी, अल्पना चक्रवर्ती, रूपा राहा, जया बोस उपस्थित रहीं।गणेश राम ने लगाया आम का पौधा, प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर युवा गणेश राम राजपूत ने आम का पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से जुड़कर वे प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को निभा रहे हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम जैव विविधता को संरक्षित रखें और सुरक्षित पर्यावरण के लिए मिलकर कार्य करें।ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com