scriptदोहरे हत्याकांड का आरोपी हाईकोर्ट से बरी.. खुद को बताया था भगवान का अवतार, जानिए पूरा मामला | Murder case: accused of double murder was acquitted by the High Court | Patrika News
बिलासपुर

दोहरे हत्याकांड का आरोपी हाईकोर्ट से बरी.. खुद को बताया था भगवान का अवतार, जानिए पूरा मामला

Murder case: आरोपी महेश ने अपने ही पिता पन्नालाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा की हत्या कर दी थी। घटना के समय वह कमरे में बंद था, और जब उसे प्यास लगी तो उसने दरवाजा खुलवाया…

बिलासपुरAug 05, 2025 / 03:45 pm

चंदू निर्मलकर

CG High Court:

पिता और दादी के हत्यारे को हाईकोर्ट ने किया बरी ( File Photo – patrika )

Murder Case: धमतरी जिले के करेलीबाड़ी क्षेत्र में अप्रैल 2021 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी महेश कुमार वर्मा को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। ( CG News ) कोर्ट ने माना कि घटना के समय आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था, इसलिए उसे आईपीसी की धारा 302 और 323 के आरोपों से मुक्त किया जाता है।

Murder Case: खुद को बताया भगवान का अवतार और..

बतादें कि आरोपी महेश ने अपने ही पिता पन्नालाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा की हत्या कर दी थी। घटना के समय वह कमरे में बंद था, और जब उसे प्यास लगी तो उसने दरवाजा खुलवाया। बाहर निकलते ही उसने खुद को हनुमानजी, बजरंगबली, दुर्गा% बताया और हिंसक व्यवहार शुरू कर दिया।

मानसिक चिकित्सालय में चल रहा इलाज

उसकी मां ने बताया कि बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह रायपुर के मानसिक चिकित्सालय से डेढ़ साल से इलाज करा रहा था, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि पुलिस ने आरोपी की मानसिक स्थिति की जांच नहीं कराई और न ही उसके इलाज से जुड़े कोई दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। घटना के समय आरोपी का मानसिक संतुलन सही नहीं था, यह बात उसके व्यवहार, परिजनों की गवाही और पूर्व इलाज के रिकॉर्ड से साबित हुई।

Hindi News / Bilaspur / दोहरे हत्याकांड का आरोपी हाईकोर्ट से बरी.. खुद को बताया था भगवान का अवतार, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो