वहीं बीच-बचाव करने आए बेटा राजकुमार यादव, नातिन अर्चना और नाती पवन से भी
मारपीट की गई। इसके बाद नन्हीं के भाई गोवर्धन खाण्ड सहित अन्य साथियों ने मिलकर सभी पर बेल्ट और हंसिया से हमला कर दिया। जिससे वे चोटिल हो गए। शनिवार को शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बीते दिनों सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला
बता दें कि 24 अप्रैल को जिले में एक सराफा कारोबारी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर कारोबारी पर हमला किया गया है। कारोबारी ने आरोपियों के खिलाफ कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रितेश सलूजा की कोटा क्षेत्र में जमीन है। मंगलवार को उसकी जमीन का सीमांकन होना था। दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह पटवारी और अन्य अधिकारियों के साथ सीमांकन करा रहा था, तभी आरोपी अजय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक रितेश पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में रितेश घायल होकर गिर गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।