scriptबड़ी खुशखबरी! निजी स्कूलों में 10वीं तक के बच्चों को मुफ्त में मिलेंगी पुस्तकें, जानें कब होगा वितरण | Children up to class 10 in private schools will get free books | Patrika News
बिलासपुर

बड़ी खुशखबरी! निजी स्कूलों में 10वीं तक के बच्चों को मुफ्त में मिलेंगी पुस्तकें, जानें कब होगा वितरण

Bilaspur News: सरकारी स्कूलों तक सीमित मुफ्त किताबों की सुविधा का लाभ अब इस सत्र में हिन्दी व अंग्रेजी मीडियम वाले निजी स्कूलों के 1 से 10वीं तक बच्चों को भी मिलेगी।

बिलासपुरJul 02, 2025 / 12:42 pm

Khyati Parihar

स्कूल

फोटो: मेटा एआई जनरेटेड

CG News: सरकारी स्कूलों तक सीमित मुफ्त किताबों की सुविधा का लाभ अब इस सत्र में हिन्दी व अंग्रेजी मीडियम वाले निजी स्कूलों के 1 से 10वीं तक बच्चों को भी मिलेगी। छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम की ओर से इस वर्ष सीजी बोर्ड से पंजीकृत सभी निजी स्कूलों को भी किताबें नि:शुल्क दी जाएंगी। इससे हजारों पालकों की जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम होगा।
पाठ्यपुस्तक निगम के रतनपुर रोड ग्राम गतौरी स्थित गोदाम में करीब 80 लाख किताबें पहुंच चुकी हैं। बिलासपुर जिले के सभी स्कूलों में 3 जुलाई से वितरण प्रक्रिया शुरू होगी।

अभिभावकों को राहत

इस सुविधा से निन व मध्यम वर्ग के पालकों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनके बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं लेकिन किताबों की कीमतें का बोझ बढ़ते जा रहा था। अभिभावकों का कहना है कि हर साल केवल किताबों पर हजारों रुपए खर्च हो जाते थे, अब इससे राहत मिलेगी।

सीबीएसई स्कूलों को नहीं मिलेगा फायदा

शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि यह सुविधा केवल सीजी बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूलों के लिए है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को किताबें खरीदनी होंगी। इन स्कूलों को वितरण सूची से बाहर रखा गया है। ऐसे में अब सीजी बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को निजी प्रकाशकों की महंगी पुस्तक नहीं खरीदनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें

बड़ी लापरवाही! 200 बच्चों में सिर्फ 12 बच्चे पहुंचे स्कूल, प्राचार्य ने उन्हें भी भेजा घर, 9 शिक्षकों को नोटिस जारी

जिलेवार पुस्तकों का वितरण शुरू

वितरण – जिला – निजी स्कूल
1 जुलाई – गौरेला – 100 पेंड्रा मरवाही
2 जुलाई – मुंगेली – 298
3 से 5 जुलाई – बिलासपुर – 708
6 जुलाई – सक्ती – 307
7 से 8 जुलाई – जांजगीर – 510 चांपा
9 से 10 जुलाई – कोरबा – 357

गोदाम से पुस्तक वितरण में देरी, निजी स्कूल संचालकों का हंगामा

अब निजी स्कूलों में भी कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में 1 जुलाई से गतौरी के पाठ्यपुस्तक निगम के डिपों से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के निजी स्कूल संचालकों को पुस्तकों का वितरण किया जाना तय था। सुबह 8 बजे से पुस्तक लेने के लिए निजी स्कूल संचालक पहुंच गए थे किंतु दोपहर तक इन्हें पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया। जिसके कारण इन्होंने डिपो प्रबंधन का घेराव करते हुए हंगामा मचाया।
पाठ्यपुस्तक निगम के गोदाम से संभाग के 6 जिलों के 1860 निजी स्कूलों को पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। 1 से 10 जुलाई तक यह पुस्तक वितरण जिलेवार चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। – शेखर सिंह ठाकुर, डिपो प्रभारी, पाठ्यपुस्तक निगम, गतौरी

Hindi News / Bilaspur / बड़ी खुशखबरी! निजी स्कूलों में 10वीं तक के बच्चों को मुफ्त में मिलेंगी पुस्तकें, जानें कब होगा वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो