scriptCG Road Accident: रेत से भरी ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत, छाया गम का माहौल.. | CG Road Accident: Driver dies as sand-laden trolley overturns | Patrika News
बिलासपुर

CG Road Accident: रेत से भरी ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत, छाया गम का माहौल..

CG Road Accident: बिलासपुर जिले में मल्हार क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में रेत से भरे एक ट्रैक्टर को ड्राइवर ने अचानक जैसे मोड़ा, केबिन के साथ ही ट्रॉली भी पलट गई।

बिलासपुरMay 25, 2025 / 05:36 pm

Shradha Jaiswal

रेत से भरी ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत(PHOTO-UNSPLASH IMAGE)

रेत से भरी ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत(PHOTO-UNSPLASH IMAGE)

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मल्हार क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में रेत से भरे एक ट्रैक्टर को ड्राइवर ने अचानक जैसे मोड़ा, केबिन के साथ ही ट्रॉली भी पलट गई। इसमें दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: नहर के किनारे मोड़ते समय ट्रैक्टर पलटी

मृतक का पिता पुनीत राम केवट ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसका पुत्र लीला राम 24 वर्ष शुक्रवार को ट्रैक्टर से रेत लाने जोंधरा गया था। रात में ट्रैक्टर को मालिक के घर के पास खड़ा कर दिया था। शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह डिंडेश्वरी मंदिर में रेत छोड़ने के लिए निकला।
हनुमान डबरी नहर के पास सकरी सीसी रोड और नहर के किनारे मोड़ते समय ट्रैक्टर पलट गया। ट्राली के नीचे दबने से लीला राम को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bilaspur / CG Road Accident: रेत से भरी ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत, छाया गम का माहौल..

ट्रेंडिंग वीडियो