कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर एसडीएम तखतपुर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। ग्राम मोढ़े में सरपंच प्रमोद कुमार निर्मलकर द्वारा अवैध रूप से डंप की गई 120 ट्रैक्टर रेत को अलग-अलग स्थानों से जब्त किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने रेत को सुरक्षित रूप से उपसरपंच के सुपुर्द किया। इस कार्रवाई में तहसीलदार पंकज सिंह, माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव और राजस्व निरीक्षक ऋषि राज शामिल रहे।
इससे पहले शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने बिल्हा तहसील के बोदरी क्षेत्र में कार्रवाई की। पिरैया और नगाड़ाडीह गांव के 17 अलग-अलग स्थानों से 435 ट्रैक्टर रेत जब्त की गई। इस तरह दो दिनों में कुल 555 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त की गई है।
मिट्टी खनन कर रहा जेसीबी जब्त
इसके अलावा बेलसरी में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर माइनिंग इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर जब्त किए। जब्त किए गए सभी वाहनों को तखतपुर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। प्रशासन की इस सत कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि
अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।