ASI Suspended: ASI पर रिश्वत लेने का लगा आरोप
इस बीच जब बेटी का लोकेशन
राजस्थान में मिला, तो उसे वापस लाने के नाम पर एएसआई पाटले ने 20 हजार रुपए की मांग की। उसका कहना था कि वहां तीन पुलिसकर्मी जाएंगे, बड़ा खर्च आएगा। मजबूरी में महिला को यह राशि देनी पड़ी। यह वीडियो वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया।
इस मामले को किसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तक पहुंचा दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए रिश्वतखोरी करने और पुलिस सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले आरोपी हेमंत को कोटा थाने से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
बेटे ने चुपके से बनाया वीडियो
पीडि़त महिला के बेटे ने चुपके से रिश्वत मांगने का वीडियो बना पाया, पर रिश्वत देते हुए नहीं बना सका। क्योंकि एएसआई भांप गया और उसे बाहर भगा दिया था। वीडियो में पैसे की डिमांड के आधार पर पाटले पर कार्रवाई की गई है।