scriptराजस्थान में बॉर्डर पर दृढ़ संकल्प की गूंज, लोग बोले- इलाज पक्का हो, नुकसान होगा तो अन्न उगाकर भरपाई करेंगे | Security forces on high alert in Bikaner, If the country faces a crisis, we will compensate the loss from the farms | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में बॉर्डर पर दृढ़ संकल्प की गूंज, लोग बोले- इलाज पक्का हो, नुकसान होगा तो अन्न उगाकर भरपाई करेंगे

Bikaner News: भारतीय सेना की ओर से आतंक के खिलाफ किए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट ने पश्चिमी सीमा पर सरगर्मी बढ़ा दी है।

बीकानेरMay 11, 2025 / 07:45 am

Anil Prajapat

bikaner-news

बज्जू के सीमावर्ती गांव गजेवाला में चर्चा करते ग्रामीण।

बृजेश सिंह
बीकानेर। भारतीय सेना की ओर से आतंक के खिलाफ किए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट ने पश्चिमी सीमा पर सरगर्मी बढ़ा दी है। सीमावर्ती जिला होने के चलते बीकानेर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। यहां सरहद पर डर नहीं, दृढ़ संकल्प की गूंज सुनाई दे रही है। कह सकते हैं…सरहदें इस समय गूंगी नहीं हैं, बोल रही हैं। सायरनों की आवाज में, सेना की सजगता में व किसानों-नागरिकों की प्रतिबद्धता में।
सीमा से सटे खाजूवाला के हालात दर्शाते हैं कि सीमावर्ती गांव राष्ट्ररक्षा के सहभागी बन चुके हैं। 14 बीडी के रहने वाले दिनेश कछवाह ने कहा, हम बीएसएफ की देख-रेख में ही पले-बढ़े। आधे सिपाही तो बन गए। करगिल के वक्त बच्चे थे, अब परिपक्व हैं। 19 केवाईडी में श्रीराम की बेटी की शादी थी। शादी रात में होने थी लेकिन उसे दिन में कर दिया।

नुकसान होगा, पर भरपाई भी हम करेंगे

4 बीजीएम के किसान शिवदत्त व प्रताप सिंह राठौड़ कहते हैं, ‘हम अन्नदाता हैं। देश पर संकट आया तो नुकसान की भरपाई खेतों से करेंगे।’ बज्जू के सेवानिवृत्त शिक्षक गोवर्धनराम बिश्नोई कहते हैं, ‘बॉर्डर पर खुद को शहरों से ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। सेना पर भरोसा है।’ प्रतापाराम गोदारा, हरिराम, राधाकिशन व सुखराम ने कहा, हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में बॉर्डर पर दृढ़ संकल्प की गूंज, लोग बोले- इलाज पक्का हो, नुकसान होगा तो अन्न उगाकर भरपाई करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो