शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी किया आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने अपने आदेश में कहा गया है कि मानसून को देखते हुए विदयार्थियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्कूल भवनों के सर्वे को देखते हुए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के आगामी आदेश तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बिना सूचना के मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे।
प्रदेश के सभी स्कूलों का सर्वेक्षण शुरू
राजस्थान के सभी स्कूलों का जिलाधिकारियों की निगरानी में सर्वेक्षण किया जा रहा है। स्कूल भवनों की पूरी तरह जांच की जाएगी और जो भवन जर्जर पाए जाएंगे उन्हें तत्काल बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रदेश के जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
जर्जर भवन होंगे जमींदोज
सर्वेक्षण में चिन्हित जर्जर भवनों पर लाल रंग का निशान लगाया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन स्थानों पर कंटेनर कक्षाओं की स्थापना की जाएगी। 30 जुलाई तक रिपोर्ट और जीआईएस टैगिंग
शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने सभी पीईईओ को 30 जुलाई तक विद्यालयों के प्रत्येक कक्ष की भौतिक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जर्जर भवनों की निगरानी के लिए जीआईएस टैगिंग आधारित मोबाइल ऐप तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। यह ऐप भवनों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखेगा।
राजस्थान के कई जिलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में रहेगी छुट्टी
राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई जिलों के स्कूलों व आंगनबाड़ी में 2 अगस्त तक अवकाश का आदेश जारी किया गया है। इनमें झालावाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28-29 जुलाई तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। धौलपुर में 28 से 30 जुलाई और अजमेर में 28 जुलाई को छुट्टी घोषित किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए अलग-अलग जिलों के जिला कलेक्टर ने ये आदेश जारी किए है।