कोच की हाज़िरी अब बायोमेट्रिक से कोच की उपस्थिति और ट्रेनिंग की स्थिति पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर कलक्टर नाराज हुईं। निर्देश दिया कि अब सुबह-शाम बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसके लिए नगर निगम जल्द बायोमेट्रिक मशीनें लगाएगा।
सुरक्षा और सफाई पर सख्ती 16 बंद सीसीटीवी कैमरों को चालू करने और एलईडी मॉनिटर लगाने के आदेश कलक्टर ने इस दौरान दिए। गार्ड की कमी दूर करने के लिए नगर निगम को टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्टेडियम के बंद कमरों में गंदगी मिलने पर सफाई के लिए चेतावनी भी दी।
मल्टीपर्पज स्टेडियम में भी खामियां निरीक्षण में खुले तार, बारिश का पानी घुसना, दीवारों में दरारें मिलने पर आरएसआरडीसी अधिकारियों को फटकार लगाई और और जल्द सुधार के आदेश दिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, एडीएम सिटी रमेश देव, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।