पकड़ा गया आरोपी
सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि आरोपी दीनदयाल गौड़ उर्फ दिनेश जेएनवी कॉलोनी क्षेत्र में एक निजी अपार्टमेंट में रहता है। वह लंबे समय से इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर रहा है और विभिन्न शहरों में ट्रेड फेयर और अन्य आयोजनों का संचालन करता है। पीड़िता भी उसके साथ इन आयोजनों में शामिल होती थी। जिस होटल में घटना हुई है, उसका मौका-मुआयना किया गया है। होटल के कर्मचारियों और अन्य गवाहों से पूछताछ की गई है। होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है। उसके पुलिस और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए गए हैं। आरोपी दिनेश को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले सदर थाने पहुंची पीड़िता
पीड़िता वारदात के बाद सोमवार रात को सदर थाने पहुंची और आपबीती बताई। इस पर सदर पुलिस ने उच्चाधिकारियों व बीछवाल पुलिस को इत्तला दी। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
उच्चायोग को जानकारी
मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण अत्यंत संवेदनशील है। इस मामले में पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ जांच कर रहे हैं। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले के बारे में उच्चायोग को अवगत कराया गया है। कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक