scriptहर महीने हो रही थी 50 लाख रुपए की बिजली चोरी, फिर कुछ ऐसा किया बिजली कंपनी के देखते ही रह गए लोग | Patrika News
बीकानेर

हर महीने हो रही थी 50 लाख रुपए की बिजली चोरी, फिर कुछ ऐसा किया बिजली कंपनी के देखते ही रह गए लोग

साथ ही कम्पनी ने चेतावनी दी है कि जो जुर्माना नहीं भरेगा, उसके खिलाफ विद्युत थाना में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

बीकानेरJul 25, 2025 / 11:31 am

Brijesh Singh

Õè·¤æÙðÚU ×ð´ çÕÁÜè çßÖæ» ×ôã„æ ÃØæÂæçÚUØÙ §Üæ·Ô¤ ×ð´ ·¤æÚUüßæ§ü ÖæÚUè ÂéçÜâ ÕÜ ×õÁêÎ âè¥ô çâÅUè Ÿæß‡æ Îæâ Öè ×õ·Ô¤ ÂÚU çÕÁÜè çÕÜ Ùãè´ ÖÚUÙð° çÕÁÜè ¿ôÚUè ·Ô¤ ¿ÜÌð ·¤æÅUð Áæ ÚUãð ·¤Ùð€UàæÙ ÈôÅUô ÙõàææÎ ¥Üè

कोटगेट के आस-पास के इलाके कसाइयों की बारी, सुभाष मार्ग और मीट मार्केट में गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ बिजली कम्पनी ने बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की। सर्विस लाइन में कट लगा कर, मीटर टेम्पर कर बिजली चोरी करने वाले 75 घरों और प्रतिष्ठानों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। बिजली कम्पनी अब शुक्रवार को इन लोगों को वीसीआर की कॉपी उपलब्ध कराएगी। उसमें दर्ज जुर्माना जमा कराने पर नया मीटर लगाकर और नई सर्विस लाइन से कनेक्शन दिए जाएंगे। जिससे भविष्य में बिजली चोरी नहीं की जा सके। साथ ही कम्पनी ने चेतावनी दी है कि जो जुर्माना नहीं भरेगा, उसके खिलाफ विद्युत थाना में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

संबंधित खबरें

बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई के विरोध में कुछ लोग बिजली कम्पनी के पब्लिक पार्क ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन करने पहुंचे। हालांकि, उनके साथ समझाइश की गई। साथ ही गुरुवार शाम क्षेत्र के मौजीज लोगों की मध्यस्थता में बिजली कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बैठक भी की। बिजली कम्पनी बीकेईएसएल के प्रवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि इस पूरे क्षेत्र में हर महीने करीब 50 लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही है। पहले भी कई बार कार्रवाई की गई, लेकिन बिजली चोरी नहीं रूक रही थी। ऐसे में पुलिस-प्रशासन की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट और जाब्ता भेजा

बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने पुलिस-प्रशासन से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिस पर प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सीओ सदर, कोटगेट थानाधिकारी के साथ 35 पुलिस कर्मियों के दल को भेजा गया। बिजली कम्पनी के चीफ मैनेजर सुरेन्द्र सिंह चौधरी व मैनेजर तपन सामंत की मौजूदगी में कम्पनी का दल पहुंचा। दस वितरण ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी।
बैठक में जुर्माना भरने पर बहाली का आश्वासन

कार्रवाई के बाद इस क्षेत्र के लोगों के साथ मकसूद अहमद आदि की मौजूदगी में बैठक की गई। बिजली कम्पनी से कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया गया। लोगों ने भरोसा दिलाया कि बिजली चोरी करने वालों को समझाएंगे। बिजली कम्पनी ने आश्वास्त किया कि शुक्रवार को वीसीआर की कॉपी उपलब्ध करवा देंगे। इसके बाद जो व्यक्ति जुर्माना जमा करा देगा, उसके यहां नया बिजली मीटर लगाकर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जो जुर्माना जमा नहीं कराएगा, उसके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / हर महीने हो रही थी 50 लाख रुपए की बिजली चोरी, फिर कुछ ऐसा किया बिजली कंपनी के देखते ही रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो