scriptबीकानेर के पलाना में पीएम मोदी ने राजस्थान पर की तोहफों की बारिश, जानिए क्या-क्या मिला | Bikaner Palana PM Modi Showered Gifts on Rajasthan know what all he got | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर के पलाना में पीएम मोदी ने राजस्थान पर की तोहफों की बारिश, जानिए क्या-क्या मिला

PM Modi Gifts Rajasthan : बीकानेर के पलाना में जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान को कई तोहफे दिए। जिससे राजस्थान की जनता गदगद हो गई। जानिए राजस्थान को तोहफे में क्या-क्या मिला।

बीकानेरMay 23, 2025 / 08:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bikaner Palana PM Modi Showered Gifts on Rajasthan know what all he got

बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( फोटो पत्रिका)

PM Modi Gifts Rajasthan : राजस्थान के बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का बड़ा जतन किया जा रहा है। सड़क, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी का यह अभियान राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा। अमृतसर से जामनगर तक जो इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है, वह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालोर से गुजर रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम भी प्रदेश के हिस्से में लगभग पूरा हो गया है। नई सड़कें बनाई जा रही हैं और नदियों को जोड़कर राजस्थान में पानी की कमी को दूर कर रहे हैं। विद्युत प्रोजेक्ट्स से बिजली की कमी पूरी तरह दूर हो जाएगी।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी का राजस्थान के डवलपमेंट पर रहा फोकस

बीकानेर के पलाना में आयोजित सभा में मोदी का राजस्थान के डवलपमेंट पर फोकस रहा। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जो पैसा सरकार खर्च करती है, उससे रोजगार भी बढ़ता है, व्यापार और कारोबार भी बढ़ता है। वर्ष 2014 से पहले की तुलना में राजस्थान में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 15 गुना अधिक काम हुआ है। केन्द्र सरकार ने यहां 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस वर्ष रेलवे 10 हजार करोड़ रुपए और खर्च करेगा। मोदी ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए भजनलाल सरकार ने औद्योगिक नीति जारी की है। इसका भी प्रदेश को फायदा मिलेगा।

राजस्थान को ये मिला

1- 25 परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन। इनमें 3240 करोड़ से अधिक की लागत के 750 किमी से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवे का अपग्रेडेशन और रखरखाव।
2- बीकानेर से मुंबई एक्सप्रेस नई रेल शुरू, देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई।
3- महुआ मण्डावर रोड, देशनोक, गोविन्दगढ़, फतेहपुर शेखावटी, गोगामेड़ी, बूंदी मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हुआ।
4- चूरू-सादुलपुर रेल खंड का दोहरीकरण।
5- सूरतगढ़-फलौदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर, फलौदी-जैसलमेर एवं समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग का विद्युतीकरण।
6- 4850 करोड़ की 7 बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण।
7- बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा व ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास।
8- बीकानेर के राजपुरा, सलूम्बर के सराडा 132 जीएसएस का सुदृढी़करण।
9- एनजीईएल शिम्भु का भुर्ज सौर प्रोजेक्ट और एनजीईएल कालासर सौर प्रोजेक्ट का शिलान्यास।
10- राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन।
11- पाली व झुंझुनूं में ग्रामीण व शहरी जल परियोजनाओं की सौगात मिली।
यह भी पढ़ें

PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खुशी से झूमे लोग, जानें ट्रेन के हैं कितने ठहराव

पेट्रोलियम उत्पाद में हब बनेगा राजस्थान

1- रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में है। पेट्रोलियम उत्पाद में राजस्थान हब बनेगा।
2- पीएम कुसुम योजना में 40 हजार लोग जुड़ चुके हैं। बिजली का बिल जीरो हो गया है। किसान अब बिजली उत्पादक भी बन गया है। बिजली उत्पादन भी यहां के विकास को नई गति दे रहा है।
3- जनता से अपेक्षा: प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशनों को नया स्वरूप दे रहे हैं, लेकिन अब जनता की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। ये सम्पत्ति आपकी है, आप ही इसके मालिक हैं। यहां गंदगी नहीं हो, नुकसान नहीं हो, इसका ध्यान रखना है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर के पलाना में पीएम मोदी ने राजस्थान पर की तोहफों की बारिश, जानिए क्या-क्या मिला

ट्रेंडिंग वीडियो