पर्यावरण प्रेमी मोखराम धारणिया ने बताया कि भानीपूरा की रोही में आधी रात को अवैध रूप से कुछ लोग राज्य वृक्ष खेजड़ी पर आरा कटर मशीन चला रहे होने की सूचना पाकर पर्यावरण प्रेमियों का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। पेड़ काटने वालों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की और गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह भानीपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण एकत्रित हुए। पुलिस और पटवारी भी मौके पर पहुंचे। पटवारी ने मौके पर काटी मिले 191 खेजड़ी की रिपोर्ट तैयार कर ली है।
मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों ने इस संबंध में बुधवार शाम को फिर बैठक की। इसमें पूगल पुलिस थाना में वृक्ष काटने वालों के खिलाफ सामूहिक रूप से मामला दर्ज कराने का निर्णय किया गया। उन्होंने जानलेवा हमला करने, राज्य वृक्ष खेजड़ी को अवैध रूप से काटने, धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पेड़ काटने वालों के वाहन व औजार जब्त करने गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीण शेरसिंह, हरिसिंह, दुर्गसिंह, सरवन सिंह, दीवाल सिंह, मनोहर सिंह, भगवान सिंह, मंगूसिंह, मूल सिंह, लोकेंद्र सिंह, भंवर सिंह, विक्रम सिंह, अनूप सिंह आदि की मौजूदगी में पटवारी ने काटी गई खेजड़ी की गिनती की।