scriptबालोतरा: शव रखकर ग्रामीणों ने बाड़मेर-जोधपुर हाईवे किया जाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस | Balotra villagers blocked Barmer-Jodhpur highway placing dead body police from many police stations reached spot | Patrika News
बाड़मेर

बालोतरा: शव रखकर ग्रामीणों ने बाड़मेर-जोधपुर हाईवे किया जाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

मौके पर स्थिति को देखते हुए समदड़ी, कल्याणपुर, सिवाना और पचपदरा थानों की पुलिस, डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

बाड़मेरJul 24, 2025 / 06:20 pm

Kamal Mishra

Balotra Protest

हाईवे पर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन (फोटो-पत्रिका)

बालोतरा। कल्याणपुर क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। डोली क्षेत्र के मुक्तिधाम तक पहुंचने का रास्ता गंदे पानी से घिरा होने के कारण परिजन शव को श्मशान नहीं ले जा सके। मजबूरन परिजन शव को लेकर बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए और डोली गांव के समीप धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

संबंधित खबरें

प्रदूषित पानी के कारण सीतली रोड तालाब भी प्रभावित हो चुका है। जोधपुर की फैक्ट्रियों से छोड़े जा रहे रासायनिक अपशिष्ट ने जोजरी नदी के रास्ते कल्याणपुर के खेतों और रास्तों को जहरीला बना दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन, विधायक और संबंधित विभाग इस गंभीर समस्या की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।

मौके पर पहुंचे कई अधिकारी

मौके पर स्थिति को देखते हुए समदड़ी, कल्याणपुर, सिवाना और पचपदरा थानों की पुलिस, डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

जहरीला पानी कर रहा फसल बर्बाद

किसानों का आरोप है कि खेतों में घुसे इस जहरीले पानी की वजह से ना तो वे फसल बो पा रहे हैं, और ना ही उन्हें फसल बीमा का लाभ मिल रहा है। बीमा कंपनियां दावा खारिज कर देती हैं कि खेतों में पानी भरा है तो बुआई ही नहीं हुई। ऐसे में किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।

रासायनिक पानी से किसान परेशान

स्थानीय किसानों का कहना है कि वे अपनी जमीन बचाने के लिए जेसीबी मशीनों से खाई खुदवाकर रासायनिक पानी को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, जिस पर हजारों रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके बावजूद न प्रशासन जागा है और ना ही जनप्रतिनिधि सक्रिय नजर आ रहे हैं।

क्षेत्रीय विधायक को लिया आड़े हाथ

स्थानीय विधायक अरुण चौधरी को भी ग्रामीणों ने कटघरे में खड़ा किया और सवाल उठाया कि यदि फैक्ट्रियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है तो उन्हें खुद ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठना चाहिए।

आंदोलन उग्र करने की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। साथ ही मीडिया से भी अपील की कि जोजरी नदी के प्रदूषण और इससे जुड़े जनसंहार जैसे हालात को प्रमुखता से उठाएं ताकि सरकार तक आमजन की पीड़ा पहुंचे।

Hindi News / Barmer / बालोतरा: शव रखकर ग्रामीणों ने बाड़मेर-जोधपुर हाईवे किया जाम, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो