scriptबिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा; अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग | Risk of bird flu increased due to sick and dead birds found in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा; अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

Bijnor News: बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसके देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।

बिजनोरAug 20, 2025 / 02:01 pm

Harshul Mehra

bird flu

बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा। फोटो सोर्स-Ai

Bijnor News: अमरोहा के उझारी और पड़ोसी हाकमपुर गांव में पक्षियों की बीमारियों की खबरों के बाद बर्ड फ्लू के संभावित प्रसार को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

स्थानीय निवासियों की बढ़ी चिंता

रविवार को हाकमपुर गांव में एक मृत बगुला मिला। जबकि उझारी नगर पंचायत में एक कबूतर की आंखें सूजी हुई पाई इसी तरह के अन्य मामलों की वजह से स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है।

कबूतर पालकों के घरों से 24 नमूने इकट्ठा

वहीं, अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश के बाद सोमवार शाम को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आभा दत्ता के नेतृत्व में एक टीम ने विभिन्न कबूतर पालकों के घरों से 24 नमूने इकट्ठा किए। साथ ही उनको परीक्षण के लिए एक प्रयोगशाला भेज दिया। इसके अलावा, मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम किया गया।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आभा दत्ता ने कहा कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अधिकारियों ने जनता को घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में बीमार और मृत पक्षी मिलने से बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा; अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो