बाजार में हुई मारपीट से बिगड़ा माहौल
जानकारी के मुताबिक, बिट्टू और सचिन पक्ष के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान सचिन पक्ष के लोगों ने बाजार में बिट्टू पक्ष के तुषार की पिटाई कर दी।
मौके पर पहुंचने पर चली गोलियां
सूचना मिलते ही बिट्टू पक्ष से रुपेश, बॉबी और भार्गव मौके पर पहुंचे। तभी विरोधी पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में बिट्टू उर्फ राहुल की पीठ में और रुपेश के हाथ में गोली लगी, जबकि बॉबी के सिर पर डंडे से हमला किया गया।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिट्टू की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर एएसपी सिटी और सीओ सिटी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अजय, अंकुश, सचिन और पुनीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।