scriptनशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर निकाले गंदे फोटो-वीडियो; किया कई बार रेप, आरिफ की ऐसे खुली पोल | Bijnor Crime Dirty photos and videos taken by giving girl drugged cold drink raped her several times | Patrika News
बिजनोर

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर निकाले गंदे फोटो-वीडियो; किया कई बार रेप, आरिफ की ऐसे खुली पोल

UP Crime: आरिफ अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल से कई लड़कियों के फोटो मिले हैं। आरिफ पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर लड़कियों को दुबई भेजने का आरोप है। जानिए मामले का खुलासा कैसे हुआ?

बिजनोरJul 25, 2025 / 05:17 pm

Harshul Mehra

rape news

बिजनौर में किया गया लड़की का कई बार रेप। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गैस स्टोव चूल्हे का काम करने वाले युवक आरिफ अंसारी और उसके साथियों पर आरोप है कि वह लड़कियों को बहला-फुसला कर अपने चंगुल में फंसाते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे। इतना ही नहीं आरोपी इसके बाद लड़कियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें विदेश में भेज देते थे।

संबंधित खबरें

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

मामले को लेकर संदीप दीक्षित और आकाश शर्मा ने आरिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि उनकी बहन का फर्जी आधार कार्ड जिया आरिफ के नाम से आरिफ अंसारी ने बनावाया। इसके बाद आरोपी ने लड़की के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। जब इसके संबंधित इन्क्वायरी के लिए टीम उनके घर पहुंची तब जाकर मामले का खुलासा हो सका।

नशे की गोली कोल्डड्रिंक में मिलाई

इसके बाद संदीप और आकाश ने अपनी बहन से पूछताछ की। उनकी बहन की बातें सुनकर वह दंग रह गए। उनकी बहन ने बताया कि आरिफ उसे कार से एक बार कॉलेज लेकर गया था। इस दौरान धोखे से आरिफ ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर उसे पिला दी। इसके बाद आरोपी ने लड़की के गंदी तस्वीरें ली और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद से आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया रेप

फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार आरोपी ने लड़की का रेप किया। पीड़िता ने अपने भाइयों को बताया कि अन्य कई लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाकर आरिफ और उसका गैंग शारीरिक शोषण कर चुका है।

केस दर्ज, मामले की जांच शुरू

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर उसका मोबाइल खंगाला तो उसमें दर्जनों लड़कियों और महिलाओं के फोटोज और वीडियो मिले। मामले को लेकर बिजनौर SP रूरल विनय कुमार सिंह का कहना है कि शंकर मूर्ती चौराहे पर आरिफ गैस स्टोव चूल्हों का काम करता है। आरोपी के खिलाफ नकली नामों से आधार और पासपोर्ट बनवा कर विदेश भेजने की शिकायत मिली। आरोपी के मोबाइल से कई अनेकों फोटो वीडियो मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही उसके खिलाफ जालसाजी, ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी दे कर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Bijnor / नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर निकाले गंदे फोटो-वीडियो; किया कई बार रेप, आरिफ की ऐसे खुली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो