यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर मारे गए 4 नक्सली, 14 महीने में 400 से ज्यादा नक्सली ढेर! देखें मुठभेड़ की तारीखें पुलिस को नक्सलियों के समूह के मूवमेंट की जानकारी मिली थी। एडिशनल एसपी रमेश और 12 सी-60 पार्टियों के 300 कमांडो और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी को गुरुवार दोपहर कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती के तट की ओर भेजा गया था।
ऑपरेशन के दौरान भारी बारिश हो रही थी। फिर भी जवानों ने ऑपरेशन जारी रखा। शुक्रवार सुबह जब घेराबंदी की जा रही थी और नदी के किनारे की तलाशी ली जा रही थी तभी नक्सलियों ने सी-60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग की। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की तलाशी में चार नक्सलियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल, दो 303 राइफल बरामद हुई। इसके अलावा मौके से वॉकी-टॉकी, कैंपिंग सामग्री, नक्सली साहित्य आदि जब्त किए गए हैं।