बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने उसके शव के साथ एक 303 राइफल बरामद की। एसपी ने बीते दिनों पुष्टि की कि 12 दिनों के अभियान में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया, कई हथियार जब्त किए गए और सैकड़ों नक्सली बंकर नष्ट कर दिए गए है। फिलहाल जवानों ने अब बड़े नक्सली लीडरों को घेरा है।
Bijapur Naxal Encounter: 200 से ज्यादा आईईडी रिकवर
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस इलाके से 200 से ज्यादा आईईडी रिकवर की गई है। करेगुट्टा पहाड़ के करीब 5000 फीट ऊंचाई पर जवानों पूरी तरह तैनात हैं। माना जा रहा है कि अब अगर नक्सलियों ने तेलंगाना बॉर्डर से छत्तीसगढ़ में एंट्री करने की कोशिश की सीधे जवानों से ही उनका सीधा सामना होगा। बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने का दावा
पुलिस ने दावा किया है कि अभियान के दौरान कई बड़े माओवादी लीडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुठभेड़ के साथ-साथ नक्सलियों के सैकड़ों ठिकानों और बंकरों को भी ध्वस्त किया गया है।
21 अप्रैल से संयुक्त ऑपरेशन जारी
आईजी सुंदरराज ने बताया कि 21 अप्रैल से सुरक्षा बलों का यह संयुक्त ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें CRPF, कोबरा बटालियन, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीमें शामिल हैं। जंगलों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जहां नक्सली गतिविधियों की खुफिया सूचना पहले से मिली थी। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। इसके बाद जब नक्सली पीछे हटे, तो सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान महिला नक्सली का शव बरामद हुआ। अभी तक उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि वह किस पद पर थी और उसके खिलाफ कितने मामले दर्ज थे।
100 से ज्यादा हार्डकोर नक्सली मारे गए
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2025 में अब तक कुल 129 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। इन माओवादियों के शव को बरामद किया गया है। नक्सलियों के कब्जे से कई मॉर्डन हथियार भी बरामद किए गए हैं।