वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर ‘मंत्री लापता’ (Mantri Laapataa) के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टर्स (Viral on Social Media) को लेकर दावा किया जा रहा है कि विजय शाह विवाद के बाद से गायब हैं। यही नहीं दो दिन पहले भी उनके अंडरग्राउंड होने की खबरें चर्चा में थीं।
किसने जारी किए पोस्टर
दरअसल मंत्री विजय शाह पर प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रहे हैं। न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिल रही है कि वे कहां हैं। कांग्रेस (MP Congress) ने मंत्री शाह को लापता घोषित करते हुए पोस्टर जारी किए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने शाह की देशभक्ति पर उठाए सवाल
ये पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने जारी किए हैं। इनके जरिए कांग्रेस ने मंत्री शाह की देशभक्ति पर सवाल उठाए। यहीं नहीं बुंदेला ने कहा हैं कि मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए था, लेकिन आश्चर्य है कि सीएम उनके बचाव में सामने आए हैं।
माफी मांगने पर भी नहीं थमा था विवाद
विजय शाह ने 12 मई को एक सभा में कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहकर विवाद खड़ा किया था। इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए चार घंटे में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने इसे ‘गटर की भाषा’ और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बताया। विजय शाह ने माफी मांगी, लेकिन विपक्ष और जनता का गुस्सा थमा नहीं। इंदौर में वन विभाग के एक कार्यक्रम से उनके पोस्टर हटाए गए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया रहा।
कांग्रेस की मांग तेड विजय शाह दें इस्तीफा
कांग्रेस ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है, जबकि बीजेपी ने अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के ‘लापता’ पोस्टर ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। बता दें कि कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलावर है और शाह को बचाने का आरोप भी लगा रही है। इससे पहले कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल राजधानी भोपाल मेें राज्यपाल से मिलने पहुंचा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर शाह के इस्तीफे की मांग की। यही नहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद ये प्रतिनिधि मंडल राजभवन के बाहर ही काले कपड़ों में धरना प्रदर्शन करता नजर आया। ये प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में वहां पहुंचा था।