ये भी पढ़े –
भोपाल अब महानगर… सरकार लगा चुकी मुहर, जानिए क्या होंगे बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण
इंदौर के लिए बैरागढ़ व कोलार क्षेत्र की ओर से रास्ते सीधे हैं, लेकिन पुराने शहर खासतौर पर विदिशा रोड, करोद की ओर से थोड़ा मुश्किल और ट्रैफिक भरा रास्ता है। ऐसे में भोपाल बायपास का सूखी सेवनियां के पर फ्लाईओवर बड़ी राहत देगा। कम से कम पांच लाख लोगों को इसको लाभ मिलेगा।
हाईस्पीड कॉरिडोर का हिस्सा है
सरकार भोपाल से इंदौर के बीच हाइस्पीड कॉरिडोर पर काम कर रही है। इसमें भोपाल से इंदौर और इंदौर के बीच में भी कई एलिवेटेड लेन, ब्रिज तय हैं। इसमें ही करीब 86 करोड़ रुपए की लागत के ये दो फ्लाईओवर(bridges will be built on state highway) प्रस्तावित किए गए हैं। एमपीआरडीसी की ओर से इसे काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। महज दो माह में इनके लिए एजेंसी तय करने की प्रक्रिया की गई। ये एक नेटवर्क का हिस्सा होंगे जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे। ये भी पढ़े –
विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश देगा दो ट्रिलियन डॉलर का योगदान खत्म होंगे ब्लैक स्पॉट
इन फ्लाईओवर से सूखी सेवनियां भोपाल बायपास से फंदा जंक्शन पर खतरनाक ब्लैक स्पॉट को खत्म करना है। स्टेट हाइवे पर सुगम, सिग्नल-मुक्त यातायात प्रवाह को सुविधाजनक बनाना है। फंदा जंक्शन पर प्रस्तावित पश्चिमी बायपास भी इंदौर रोड से जुड़ेगा। इसके लिए अभी से लाइओवर बन जाएगा। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।
शहर के ये दो महत्वपूर्ण लाइओवर हैं। इसके लिए हम काम कर रहे हैं। कोशिश है कि जल्दी निर्माण शुरू होकर पूरा हो ताकि इंदौर का रास्ता आसान बने। – भरत यादव, एमडी, एमपीआरडीसी