script9वीं कक्षा में इन बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन, गाइडलाइन जारी | These children will not get admission in class 9th in mp board, guidelines issued | Patrika News
भोपाल

9वीं कक्षा में इन बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन, गाइडलाइन जारी

MP Board: कक्षा नौंवी में एडमिशन के लिए 13 साल की उम्र पूरी करना जरूरी है। इससे पहले एडमिशन नहीं मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा नौंवी से लेकर 12 तक के प्रवेश की गाइडलाइन जारी की है।

भोपालJul 01, 2025 / 12:00 pm

Avantika Pandey

MP Board

MP Board (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP Board: कक्षा नौंवी में एडमिशन के लिए 13 साल की उम्र पूरी करना जरूरी है। इससे पहले एडमिशन नहीं मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा नौंवी से लेकर 12 तक के प्रवेश की गाइडलाइन जारी की है। इसमें न्यूनतम उम्र की सीमा तय की गई है। एक जुलाई से ऑनलाइन नामांकन शुरू होंगे।
नौंवी कक्षा के स्टूडेंट एक जुलाई से 30 सितबर तक नामांकन कर सकेंगे। मंडल प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। शुल्क साढ़े तीन सौ रूपए होगा। करीब नौ लाख स्टूडेंट ने पिछले साल ये फॉर्म भरे थे। 30 सितबर के बाद लेट फीस लगेगी। स्कूलों को मंडल ने इससे बचने के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि वे स्टूडेंट से समय सीमा में फार्म जमा कराए।
ये भी पढ़ें- बड़ी घोषणा: लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार, इन महिलाओं को मिलेगी तीन लाख की सहायता

मंडल की गाइड लाइन के मुताबिक आयु सीमा

  • नर्सरी: न्यूनतम 3 वर्ष, अधिकतम 4.5 वर्ष
  • केजी-1: न्यूनतम 4 वर्ष, अधिकतम 5.5 वर्ष
  • केजी-2: न्यूनतम 5 वर्ष, अधिकतम 6.5 वर्ष
  • अन्य कक्षाओं के लिए आयु मानदंड (1 अप्रैल तक)

आयु सीमा शिक्षा नीति के मुताबिक

राष्ट्रीय शिक्षा नीति(MP Board) के मुताबिक आयु सीमा है। छात्रों को नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल तक कम से कम 13 वर्ष की उम्र पूरी करना होगा। 31 दिसंबर 2010 के बाद जन्मे छात्र 2024-25 शैक्षणिक सत्र में नौवीं कक्षा में दाखिला नहीं ले पाए थे। आठवीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट इससे प्रभावित हो सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / 9वीं कक्षा में इन बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन, गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो