कोरोना में मिली प्रेरणा

Independence Day 2025: आओ बच्चो तुहें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की… इस मिट्टी से तिलक करो, यह मिट्टी है बलिदान की… कवि प्रदीप का लिखा यह गीत शहर के नारायण व्यास के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया और इससे प्रेरित होकर उन्होंने आजादी के दीवानों के जन्म स्थल और शहीद स्थलों की मिट्टी संग्रह करना शुरू कर दिया।
भोपाल•Aug 15, 2025 / 08:22 am•
Avantika Pandey
150 क्रांतिकारियों के शहीद स्थल या जन्म स्थल की मिट्टी का संग्रह (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
Hindi News / Bhopal / ये मिट्टी है बलिदान की… 150 क्रांतिकारियों के शहीद स्थल या जन्म स्थल की मिट्टी का संग्रह