हर साल ढाई हजार मौतें
सर्पदंश से राज्य में हर साल ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। साल 2020 से 2024 तक सर्पदंश के कारण करीब 10,700 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके लिए पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए सरकारी मुआवजा दिया गया है। इसके चलते सरकार के ऊपर 427 करोड़ से ज्यादा का वित्तीय भार सरकार पर आया है।
कहां-कहां सबसे ज्यादा केस
सर्पदंश के सबसे ज्यादा केस सागर में 311 हैं। रीवा में 223, कटनी में 179, दमोह मे 163, छिंदवाड़ा में 151, ग्वालियर में 144 मामले सामने आए हैं। यहां पर सबसे कम मामले
सर्पदंश के सबसे कम मामलों की बात करें तो श्योपुर में 18 केस, शुजालपुर में 19, उज्जैन में 23, हरदा में 23, बुरहानपुर में 25 और नीमच में 29 मामले सामने आए हैं। हालांकि, यह आंकड़े सिर्फ और सिर्फ उन्हीं मरीजों के हैं। जो कि एंबुलेंस 108 से अस्पताल पहुंचाए गए हैं।
कौन है सबसे खतरनाक सांप
भारत में सबसे खतरनाक सांपों की बात करें तो इनमें किंग कोबरा, रसेल वाइपर, इंडियन कोबरा, सॉ-स्केल्ड वाइपर, बैंडेड क्रेट जैसे कई खतरनाक सांप पाए जाते हैं।