शिवराज सिंह चौहान की 33वीं Wedding Anniversary, क्या आप जानते हैं इनकी खूबसूरत Love Story
शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह आज ही के दिन विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे। आज वे अपनी 33वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर patrika.com आपको बता रहा है शिवराज और साधना की अटूट और रोचक प्रेम कहानी…
Shivraj Singh Chouhan Sadhna Singh 33rd wedding anniversary 2025- पत्नी साधना सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधरोपण कर की खास दिन की शुरुआत.
Shivraj shingh chouhan sadhna singh 33rd Wedding Anniversary: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह आज अपनी 33वीं वैवाहिक वर्षगांठ (33rd wedding anniversary) मना रहे हैं। यह दिन न केवल उनके अटूट प्रेम और विश्वास की कहानी को दर्शाता है, बल्कि एक आदर्श दंपति के रूप में उनकी सामाजिक और राजनीतिक यात्रा को भी उजागर करता है। इस खास मौके पर शिवराज और साधना ने अपने प्रशंसकों के बीच एक बार फिर अपनी सादगी और पर्यावरण प्रेम से सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर patrika.com आपको बता रहा है, शिवराज-साधना की रोचक प्रेम कहानी…
हमेशा की तरह, शिवराज सिंह चौहान ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को प्रकृति के प्रति अपने प्रेम से जोड़ दिया। दोनों ने अपने इस खास दिन की शुरुआत पौधरोपण से की। उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ मिलकर एक पौधा रोपा।
यही नहीं अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पल को साझा करते हुए शिवराज ने लिखा, ‘तैंतीस वर्ष बीत गए, लेकिन लगता है कि हम तो कई जन्मों से साथ हैं। आज शादी की 33वीं वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ पौधा लगाया। आप भी ऐसे शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें।’ इस संदेश के साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
शिवराज सिहं चौहान ने इस पोस्ट में पत्नी साधना सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘साधना ने हर कदम पर मेरा साथ निभाया। उन्होंने न केवल परिवार को संभाला, बल्कि मेरे सामाजिक और राजनीतिक जीवन में भी एक मजबूत स्तंभ की तरह साथ दिया। वह मेरी पूरक हैं।
बता दें कि साधना सिंह किरार क्षत्रिय धाकड़ समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, हमेशा शिवराज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। चाहे 2006 में बुधनी उपचुनाव में प्रचार हो या सामाजिक आयोजनों में उनकी उपस्थिति, साधना ने हमेशा अपनी सादगी और समर्पण से लोगों का दिल जीता।
Sivraj sadhna Wedding
Love Story से शुरू हुई थी इनकी यात्रा
आपको जानकर हैरानी होगी कि शिवराज और साधना की प्रेम एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी है। एक इंटरव्यू में शिवराज सिंह ने बताया था कि उनकी शादी भले ही व्यवस्थित थी, लेकिन उन्होंने इसे प्रेम विवाह में बदल दिया था।
गोंदिया में साधना को पहली नजर में देखते ही शिवराज का दिल उन पर आ गया था। इसके बाद चिट्ठियों और छुप-छुपकर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। ये सिलसिला 6 मई 1992 को विवाह के पवित्र बंधन में बंध गया।
शिवराज सिंह चौहान On X
आज शादी की 33वीं वर्षगांठ पर अपनी धर्मपत्नी के साथ पौधा लगाया। आप भी ऐसे शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें।
तैंतीस वर्ष बीत गए, लेकिन लगता है कि हम तो कई जन्मों से साथ हैं।
तैंतीस वर्षों से साधना मेरी पूरक हैं। हर समय आदर्श पत्नी बनकर साथ निभाया। परिवार को आदर्श बनाया, बच्चों को… pic.twitter.com/ppQFz6azNx
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 5, 2025
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर शिवराज और साधना को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों तक ने कपल के लिए अपनी शुभकामना संदेश भेजे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आदरणीय शिवराज जी और साधना जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई। आपका प्रेम और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने बाबा महाकाल से उनके सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना की।
सामाजिक कार्यों में भी साथ-साथ रहीं साधना
शिवराज और साधना की जोड़ी सिर्फ व्यक्तिगत जीवन में ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी एक मिसाल है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ अभियान और लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं में साधना ने शिवराज के विजन को मजबूती दी। दोनों ने मिलकर मध्य प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
परिवार में खुशियों का माहौल
बताते चलें कि हाल ही में शिवराज के दोनों बेटों, कार्तिकेय और कुणाल की शादियों ने उनके परिवार में खुशियों को दोगुना किया है। कार्तिकेय की शादी 6 मार्च 2025 को जोधपुर में और कुणाल की शादी 14 मार्च 2025 को भोपाल में हुई। शिवराज ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे खुशी का पल बताया।
आप भी दें बधाइयां
वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शिवराज देश की सेवा में जुटे हैं, और साधना उनके हर कदम पर उनका हौसला बढ़ा रही हैं। उनकी यह 33वीं वर्षगांठ न केवल उनके निजी जीवन का उत्सव है, बल्कि एक ऐसी जोड़ी की प्रेरणा है, जो प्रेम, विश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। आइए, हम सभी इस खास दिन पर शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह को उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर ढेर सारी शुभकामनाएं दें और उनके सुखी, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करें।