नर्मदापुरम, बुदनी से कांवड़ में जल लेकर कांविड़यों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से ही कांवड़ यात्राएं पहुंचना शुरु हो गई हैं। इसी के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों से कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस तरह कांवड़ के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह पौधरोपण भी रास्ते में कांवड़ियों द्वारा किये जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
कहां से कांवड़ यात्रा
-सेवा का संकल्प समिति-700 -पशुपतिनाथ नेपाली समाज-310 -हिंदू क्रांति मंच-151 -प्रांतीय राजपूत समाज-150 -ग्वाल बाबा सेवा समिति-101 नेपाली समाज की कांवड़ यात्रा पहुंची
पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा की ओर से बुदनी घाट नर्मदापुरम से भोपाल तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें 300 से अधिक कांवड़िए शामिल हुए। यात्रा का रविवार दोपहर में भोपाल में प्रवेश हुआ। गणेश मंदिर हबीबगंज से ये कांवड़ यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। यहां सोमवार सुबह भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक होने जा रहा है।