scriptसौरभ शर्मा केस में कॉल डिटेल्स खोल सकती हैं कई नेताओं के राज, बातचीत के सबूत मिले | Saurabh Sharma case Call details can reveal many politicians conversation found | Patrika News
भोपाल

सौरभ शर्मा केस में कॉल डिटेल्स खोल सकती हैं कई नेताओं के राज, बातचीत के सबूत मिले

Saurabh Sharma Case : पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के केस में मध्य प्रदेश के नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों की मानें तो सौरभ की कॉल डिटेल्स में कई नेताओं से बातचीत के सबूत मिले हैं।

भोपालMay 18, 2025 / 03:51 pm

Faiz

Saurabh Sharma Case
Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में नेताओं की मुश्किल बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक की गई जांच के दौरान कॉल डिटेल में सौरभ शर्मा के साथ कुछ नेताओं की आमतौर पर हुई बातचीत के सबूत मिले हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, लोकायुक्त पुलिस के चालान में कुछ नेताओं के नाम सामने आने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ सौरभ शर्मा केस में नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। लोकायुक्त पुलिस इस पूरे मामले में 40 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। चालान में कुछ नेताओं के नाम भी संभावित है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस जून माह के अंत तक न्यायालय में चालान पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें- एमपी में विस्फोटक सामग्री के साथ 3 कुख्यात गिरफ्तार, इस शहर का माहौल बिगाड़ने की आशंका

कार में मिला था 11 करोड़ कैश, 52 किलो सोना

गौरतलब है कि, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर आरोप है कि, उसने गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। उसने ये संपत्ति अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी। जांच में पता चला कि, चेतन सिंह गौर नाम के एक व्यक्ति की इनोवा गाड़ी से जो 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना मिला था।

लोकायुक्त, ED और EOW जांच में जुटी

इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी, साथ ही अब भी जांच जारी है। अभी बहुत सारे पहलुओं में बहुत कुछ साफ होना है। वहीं, विपक्ष ने सरकार के साथ साथ परिवहन मंत्री पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। फिलहाल, मामले में लोकायुक्त, ईडी और ईओडब्ल्यू की टीमें जांच कर रही हैं।

Hindi News / Bhopal / सौरभ शर्मा केस में कॉल डिटेल्स खोल सकती हैं कई नेताओं के राज, बातचीत के सबूत मिले

ट्रेंडिंग वीडियो