लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जाति और समाज आधारित राजनीति नहीं करती, जबकि कांग्रेस हमेशा से जाति आधारित राजनीति करती आई है। जाति आधारित राजनीति ने हमेशा देश को बांटने का कार्य किया है।
पत्रकारों के सवालों पर मंत्री राकेश सिंह ने दोहराया कि हम महापुरुषों के आदर्शों को आधार बनाकर अपनी व्यवस्था और नीति का निर्धारण करते हैं। मैं यह नहीं कहता कि जातियों की चिंता नहीं होनी चाहिए, लेकिन सरकार के रूप में हमारी सभी लोगों की चिंता करने की जिम्मेदारी होती है।
मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस पर केवल जाति को केंद्र में रखकर राजनीति करने और समाज को बांटने का कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है, उनमें जातियों को जोड़ना उचित नहीं है।
लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मेरा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से भी यही अनुरोध है। वे ऐसी घटनाओं को जातिगत रंग न दें, तो बेहतर होगा।
दोषियों के खिलाफ अवश्य होगी कठोर कार्रवाई
मंत्री राकेश सिंह ने दावा किया कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। उन्होंने कहा— जहां तक घटना का सवाल है, मेरी माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि संपूर्ण मामले की जानकारी एकत्र की जा रही है और दोषियों पर अवश्य कठोर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पष्ट संदेश है कि प्रदेश में जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अवश्य होगी।