बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने 23 अप्रैल को वीरांगना अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर पिछोर से शिवपुरी तक जन जागरूकता यात्रा निकाली। इसके बाद माधव चौक पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी ही सरकार और प्रशासन को घेरा। अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए विधायक ने भरे मंच से कहा कि अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं और समाज का काम नहीं किया तो उनके बिजली-पानी के कनेक्शन काट देंगे।
शिवपुरी के एसपी अमनसिंह राठौर को भी चेतावनी दी
इतना ही नहीं, विधायक प्रीतम लोधी ने एक केस का हवाला देते हुए शिवपुरी के एसपी अमनसिंह राठौर को भी चेतावनी दी। उन्होंने एसपी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सियाराम के भाई को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ठीक नहीं होगा।
30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप https://www.patrika.com/bhopal-news/order-of-disciplinary-action-against-more-than-30-thousand-striking-employees-19557195" target="_blank">अधिकारियों की शौच बंद करने की धमकी देने और सार्वजनिक रूप से प्रशासन को लतियाने पर बीजेपी संगठन ने सख्त रुख दिखाया। विधायक प्रीतम लोधी को वरिष्ठ नेताओं ने चेताया। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछोर विधायक की जमकर क्लास लगाई थी।
चीजें नहीं सुधरी तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाउंगा
हालांकि विधायक प्रीतम लोधी अपने रुख पर कायम हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि परेशान करने पर मैं चुप बैठनेवालों में से नहीं हूं। चीजें नहीं सुधरी तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाउंगा। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मुझे अधिकारियों के रवैए से दिक्कत है। विधायक प्रीतम लोधी ने खुद को पार्टी का समर्पित सिपाही भी बताया और कहा कि हमने भाजपा को खून पसीने से सींचा है।