scriptPahalgam Terror Attack : भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश | pahalgam terror attack case 3 Pakistani roaming in Bhopal Police Commissioner Harinarayan Chari Mishra give strict order | Patrika News
भोपाल

Pahalgam Terror Attack : भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी द्वारी पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाई हैं। इन्हीं में से एक पाक नागरिकों के भारत वीजा निरस्त करते हुए 27 अप्रैल यानी कल तक भारत छोड़ना है।

भोपालApr 26, 2025 / 09:50 am

Faiz

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़े एक्शन के बाद सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़कर वापस पाक जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां भी पाकिस्तान के तीन नागरिक मौजूद हैं।
पहलगाम में आतंकवादियों के हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर सिंधु नदी संधि खत्म करने जैसे कई प्रतिबंध लगाए हैं। इन्हीं में से एक आदेश ये भी है कि, पाकिस्तानियों को आगामी 27 अप्रैल तक भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा। यही आदेश मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शॉर्ट टर्म वीजा पर आए 3 पाकिस्तानियों पर भी लागू होता है। ऐसे में इन पाकिस्तानी नागरिकों के बीच खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़ें- चुन-चुनकर ढूंढे जा रहे पाकिस्तानी, देश छोड़ने के लिए कल तक का अल्टीमेटम

पुलिस कमिश्नर ने दिया नोटिस

दरअसल, भोपाल आए 3 पाकिस्तानियों को कल तक वापस जाना होगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान से आए शॉर्ट टर्म वीजा वाले 3 लोग हैं। पीएम मोदी के आदेश के तहत इन तीनों नागरिकों को वापसी के लिए नोटिस दे दिए गए हैं। 27 अप्रैल तक उन्हें भारत छोड़ना होगा। वहीं, मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों तक को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा। वहीं, पुलिस कमिश्न के आदेश पर ये जांच भी जारी है कि, पाकिस्तान से आए अन्य लोग तो शहर में कहीं नहीं रुके, इस संबंध में भी जांच कराई जा रही है।

Hindi News / Bhopal / Pahalgam Terror Attack : भोपाल में घूम रहे 3 पाकिस्तानी, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़े आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो