एमपी व राजस्थान को जोड़नेवाला नीमच-कोटा स्टेट हाईवे बंद
नीमच जिले में तेज बरसात से कई दिक्कतें आ रहीं हैं। इलाके की ब्राह्मणी और ताल नदियों में उफान आया हुआ है। पानी रोड पर आ गया है जिससे पुल पुलिया डूब गई हैं। इधर दो राज्यों एमपी व राजस्थान को जोड़नेवाला नीमच-कोटा स्टेट हाईवे भी बंद हो गया है। इलाके में दोनों राज्यों का सीधा सड़क संपर्क टूट जाने से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। हाईवे से आवागमन कब शुरु होगा, इस संबंध में भी कोई प्रशासनिक अधिकारी बताने के लिए तैयार नहीं है।रविवार शाम को धोलावाड़ डैम का गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। इधर राजगढ़ में पिछले 48 घंटों से जोरदार बरसात हो रही है। इससे गाडगंगा नदी भी उफन गई है जिसका पानी घरों में घुस गया है। शहर की छापीहेड़ा रोड, इमली स्टैंड, खांडी बावड़ी रोड सहित अनेक सड़कें डूब चुकी हैं।