script24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश, इन जिलों में तांडव मचाएगी बारिश | mp weather Very heavy rain within 24 hours rain will wreak havoc in these districts | Patrika News
भोपाल

24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश, इन जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

MP Weather: रविवार को एमपी के खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 4 जिले में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है।

भोपालAug 18, 2025 / 08:15 am

Avantika Pandey

mp weather Very heavy rain

MP Weather Very heavy rain (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather: मध्यप्रदेश में मानसून ने नए सिस्टम के साथ वापसी कर ली है। इस समय एमपी के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार को एमपी के खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 4 जिले- देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश(Heavy Rain) हो सकती है।

रविवार को बारिश बाढ़ का तांडव

रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहा। खरगोन की रूपारेल नदी में बाढ़ आने से एक 27 साल का युवक बह गया। बड़वानी के सेंधवा, निवाली क्षेत्र में हुई बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया। दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह, जबलपुर में भी हल्की बारिश हुई। खंडवा में करीब पौन इंच बारिश(Heavy Rain) दर्ज की गई।

18 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग(MP Weather) के मुताबिक, 18 अगस्त को एमपी के देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।

19 अगस्त को इन जिलों में अति भारी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो, 19 अगस्त को एमपी(MP Weather) के झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।

20 अगस्त को भारी बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अगस्त को एमपी के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिशHeavy Rain) का यलो अलर्ट है।

Hindi News / Bhopal / 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश, इन जिलों में तांडव मचाएगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो